Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyank Chopra Nick Jonas Wedding: अपनी शादी के दिन पंडित पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- एक काम दिया था वो भी ठीक से नहीं हुआ

Priyank Chopra Nick Jonas Wedding: अपनी शादी के दिन पंडित पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- एक काम दिया था वो भी ठीक से नहीं हुआ

Priyank Chopra Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई. प्रियंका और निक की शादी दो दिन हुई. 1 दिसंबर को प्रियंका और निक जोनास ने ईसाई परंपरा के अनुसार शादी की वही 2 दिसंबर को प्रियंका और निक की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. वहीं शादी के दिन प्रियंका चोपड़ा पंडित पर भड़क गईं.

Priyank Chopra Nick Jonas Wedding: Priyanka Chopra Nick Jonas Nickyanka wedding Umaid Bhawan Palace Jodhpur video
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2018 15:08:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई. प्रियंका और निक जोनास की शादी 2 दिन हुई. पहले दिन यानी 1 दिसंबर को प्रियंका और निक की शादी ईसाई परंपरा के मुताबिक हुई वहीं 2 दिसंबर को इस स्टार कपल की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. प्रियंका चोपड़ा शादी के दिन पंडित से काफी नाराज दिखीं. उन्होंने पंडित से कहा कि आपने यहां ताजे फूल क्यों नहीं लगाए.

दरअसल प्रियंका चोपड़ा शादी के मंडप के पास डोली से पहुंची. डोली से उतरने बाद उन्होंने माइक हाथ में लिया और सबके हालचाल पूछे. इस दौरान वह मंडप के पास उपस्थित पंडित के पास गईं उन्होंने पंडित से कहा कि आपने मंडप में ताजे फूल क्यों नहीं लगाए, देखिए न उम्मेद भवन में कैसे ताजे फूल दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका ने पंडित से आगे कहा कि ऐसे ही ताजे फूल आपको लगाने चाहिए थे, उन्होंने पंडित से कहा कि एक काम दिया था वह भी ठीक से नहीं हुआ.

https://www.instagram.com/p/Bq5bljShfPv/

वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के फोटो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. प्रियंका ने अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ डांस करते नजर आ रही हैं. वहीं निक जोनास ने भी एक हिंदी गाने पर डांस किया था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिजनों के साथ भारतीय वेशभूषा में नजर आए थे.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Delhi Reception: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की रिसेप्शन के लिए दिल्ली पहुंचे परिणीती चोपड़ा और केविन-डेनियल जोनास

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Fireworks: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में जले पटाखे, सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रदूषण को लेकर लगाई प्रियंका की क्लास

https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/

 

Tags