Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्रि स्पेशल: अगर आपकी शादी में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये टोटका, जल्द होगा विवाह

नवरात्रि स्पेशल: अगर आपकी शादी में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये टोटका, जल्द होगा विवाह

आज नवरात्रि का पांचवां दिन है, इस दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा होती है. नवरात्रि के नौ दिन काफी पवित्र और पावन मानें जाते हैं. इसलिए इनदिनों किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं.

Navratri, Navratri 2017, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2017, Navratri Puja, goddess skandamata, goddess skandamata puja, Navratri fifth day, Mata skandamata puja vidhi, religious news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2017 04:46:17 IST
नई दिल्ली: आज नवरात्रि का पांचवां दिन है, इस दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा होती है. नवरात्रि के नौ दिन काफी पवित्र और पावन मानें जाते हैं. इसलिए इनदिनों किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. आज हम उन लोगों के लिए एक टोटका बताने जा रहे है, जिनकी शादी नहीं हो पाती. हमेशा उनकी शादी में कोई न कोई बाधा आ जाता है.
 
 
अगर आपकी शादी में कोई परेशानी आ रही है तो नवरात्रि में शिव-पार्वती की एक तस्वीर अपने पूजा स्थल में रखें और विधिवत पूजा करें. उसके बाद ‘ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र से 10 माला जप करें. ऐसा करने से जल्द ही आपकी शादी में आने वाली रूकावटें दूर हो जाएगी और आपकी जल्द शादी हो जाएगी.
 
वहीं आज का दिन माता की पूजा के लिए यह दिन बेहद खास है. मां स्कंदमाता की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. मां को प्रसन्न करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. मोक्ष का मतलब होता है हर मुसीबत से छुटकारा पाना. संतान की प्राप्ति भी होती है.
 
 
मां की पूजा एक बहुत ही खास विधि से की जाती है. मां स्कंदमाता की पूजा करने से साधक का आलौकिक तेज और भी बढ़ जाता है. जो भी माता के भक्त दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन बहुत खास है. मां स्कंदमाता की पूजा करते वक्त कुश या कंबल का आसन लेना चाहिए. नवरात्र के पिछले चार दिन जो पूजा विधि आपने अपनाई है आज भी वही विधि आपको अपनाना है.
 
मां स्कंदमाता की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी
 
स्कंदमाता को खुश करने के लिए पूजा में उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. मां को चम्पा का भी फूल चढ़ाया जाता है. आज के दिन माता को अलसी का भोग और केले का भोग जरूर लगाएं.

Tags