Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्रि में ये टोटका बदल देगा आपकी किस्मत, मिलेगी इंटरव्यू में सफलता

नवरात्रि में ये टोटका बदल देगा आपकी किस्मत, मिलेगी इंटरव्यू में सफलता

नवरात्रि का महा पर्व कल से ही शुरू हो चुका है और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्र के दूसरे दिन भगवती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विधान है. लेकिन आज हम अपनी आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिस करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.

navratri, chaitra navratra, devi bhagvati, hindu nav samvatsar, hindu new year, lord durga, spring season, delhi news, religious news, Maa Brahmacharini,
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2017 04:19:21 IST
नई दिल्ली: नवरात्रि का महा पर्व कल से ही शुरू हो चुका है और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्र के दूसरे दिन भगवती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विधान है. लेकिन आज हम अपनी आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिस करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. 
 
 
दरअसल, कुछ लोगों में टैलेंट होने के बावजूद वो हमेशा इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. बार-बार ऐसा होने के बाद वो अपने जीवन में काफी निराश हो जाते हैं और आर्थिक तंगी भी उन्हें घेर लेती है. लेकिन अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिसे करके आप आसानी से कोई भी इंटरव्यू पास कर लेंगे. ये टोटका है…
 
 
मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में किसी भी दिन प्रातः काल स्नान करें और श्वेत रंग के आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें. इसके बाद अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली रुद्राक्ष की माला रखें. अब इस पर केसर और इत्र छिड़क कर माला को धूप, दीप के साथ विधिवत पूजा करें. ऐसा करने के बाद जब भी इंटरव्यू देने जाएं तो इस माला को अवश्य धारण करें. ऐसा करने से आफको सफलता मिलेगी.
 
वहीं आज नवरात्रि के दूसरा दिन दूसरे दिन भगवती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विधान है, तो इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जरूर करें. इस दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ पीले या सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद माता का पूरे मन से ध्यान करते हुए तप के साथ पूजा करें.
 

Tags