नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को नए साल के तोहफे के रूप में बड़ा झटका दिया है. जी हां दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के तहत आने वाले नए साल में अब दिल्ली वासियों के लिए गाड़ी खरीदना 18 गुना महंगा होने हो जा रहा है. क्योंकि दिल्ली में गाड़ी खरीदने के साथ लगने वाले नगर निगम के पार्किंग चार्ज को बढ़ा दिया गया. ऐसे में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से जारी आदेशानुसार प्राइवेट गाड़ी खरीदने के दौरान लगने वाला वन टाइम पार्किंग चार्ज अब 75000 रूपये देना पड़ेगा. जबकि इससे पहले लगने वाला वन टाइम पार्किंग चार्ज 4000 रूपये था. 1 जनवरी 2019 से लागू होने वाले इस आदेशानुसार प्राइवेट कमर्शियल और नॉन कमर्शियल गाड़ियों को शामिल किया गया है.
बता दे यह पार्किंग चार्ज गाडियों की कीमत को हिसाब से लागू किया जाता है. साथ ही कमर्शियल गाड़ियों पर यह पार्किंग चार्ज हर साल जारी किया जाता है. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार के इस फैसले की ट्रांसपोर्ट संगठन कड़ी आलोचना कर रहे हैं . उनके मुताबिक यह आदेश उनकी जेब पर डाका पड़ने जैसा है. इस फैसले को लेकर वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर के इस फैसले को बदलवाने की कोशिश करेंगे.
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से जारी ने नए आदेशानुसार यह वन टाइम पार्किग चार्ज 6000 से 75000 रुपये के बीच प्रति वाहन के हिसाब से वसूला जायेगा.
1 जनवरी 2019 से लागू होने नए शुल्क-
प्राइवेट कमर्शियल और नॉन कमर्शियल गाड़ियों पर लगेने वाला वन टाइम पार्किंग चार्ज 6000 से 75000 रुपये तक.
वन टाइम पार्किंग चार्ज की मौदूदा दर 4000 रुपये में 18 गुना बढ़ोत्तरी.
कमर्शियल गाड़ियों के लिए पुरानी दर 2,500 – 4,000 रूपये को बढ़ाकर नई पार्किंग दर 10,000 रुपये से 25,000 तक कर दिया गया है.