Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia 9 PureView: जनवरी 2019 में लॉन्च होगा 5 कैमरे वाला Nokia 9 PureView, जानें फीचर्स और कीमत

Nokia 9 PureView: जनवरी 2019 में लॉन्च होगा 5 कैमरे वाला Nokia 9 PureView, जानें फीचर्स और कीमत

Nokia 9 PureView: मशहूर फोन निर्माता कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन जनवरी 2019 में लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह Nokia 9 PureView नाम वाला यह फोन दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा. वहीं इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए के आसपास हो सकती है.

Nokia 9 PureView
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2018 16:25:08 IST

नई दिल्ली. न्यू ईयर 2019 के शुरूआती महीने जनवरी में दुनिया का पहला पांच रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. मशहूर फोन निर्माता कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन्स तैयार करने वाली HMD ग्लोबल जनवरी के आखिरी हफ्ते तक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Nokia 9 PureView नाम वाले इस स्मार्टफोन के अभी तक कई लीक्स आ चुके हैं जिनमें नोकिया 9 प्योरव्यू के डिजाइन का खिलासा किया गया है.

Nokia 9 PureView की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा. इस स्मार्टफोन के रियर में पेंटा कैमरा सेटअप होगा, यानी इस फोन के बैक में 5 कैमरे दिए गए हैं. रिपोर्ट्स में दावा है कि नोकिया के इस स्मार्टफोन में दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे, 2 कैमरे 16 मेगापिक्सल तो एक यानी पांचवा कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा. वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का नाम दिया गया है. पांच कैमरों वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के पीछे दिए गए सेटअप में एलईडी फ्लैश और आईआर सेंसर या लेजर ऑटोफोकस भी हो सकता है.

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया प्योरव्यू में 6 इंच का डिस्पले दिया गया है. जबकि स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. साथ ही बताया जा रहा है कि फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए HMD ग्लोबल नेक्स्ट जेनरेशन स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर को भी फोन में दे सकती है. वहीं अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी संभवित कीमत 4,799 युआन यानी 50 हजार 600 रुपए हो सकती है.

Jio Happy New Year Offer: रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर शुरू, ग्राहकों को मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक

Happy New Year 2019 Hindi Shayari: हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी, मैसेजेस के जरिए अपनों को दे नए साल की शुभकामनाएं

Tags