Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: गुजराती में इन फेसबुक पोस्ट और वाट्सएप मैसेज के जरिये दोस्तो को भेजे Happy New Year

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: गुजराती में इन फेसबुक पोस्ट और वाट्सएप मैसेज के जरिये दोस्तो को भेजे Happy New Year

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: गुजराती दर्शक इस साल को अपने ही लहजे में मना सकते हैं. 2019 आने वाला है. सभी की निगाहें घड़ी की टिकटिक पर लगी हुई हैं. ये इंतजार मात्र एक दिन बाद खत्म हो जाएगा और हम सभी दिल खोल गुजराती में WhatsApp messages के जरिए न्यू ईयर की शुभकामनां भेज सकते हैं.

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 17:32:55 IST

नई दिल्ली: Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: नया साल बाहें फैला कर आपको नई खुशियां देने का इंतजार कर रहा है. भारत देश सभी की सभ्यता की रिस्पेक्ट करता है. स्वतंत्र देश में सबको हक है कि वह अपनी भाषा में हैप्पी न्यू ईयर कहे. इस खास मौके पर गुजराती भी कहां पीछे हटने वाले हैं. गुजराती में आप भी अपने दोस्तों के साथ Happy New Year wishes और greetings के जरिये खुशियां मना सकते हैं. यह दिन ही इतना खास होता है कि दुश्मन को भी माफ करके आगे बढ़ना को हमारा दिल कहता है. तो अपने दिल की बात को इग्नोर बिल्कुल मत कीजिए और आगे बढ़े और सभी के वाट्सएप पर भेज दे हैप्पी न्यू ईयर विश.

इस साल प्रेरणादायक मैसेज को आप अपने गुजरातियों दोस्तों को भेज कर खुश कर सकते हैं. इस बात का बिल्कुल अफसोस मत कीजिए की सामने वाला आज भी मुझसे गुस्सा है और मेरे एसएसमस का कोई जवाब नहीं देगा. क्योंकि नया साल 2019 सभी के दिलों में नई उमंग लेकर आता है और गिले-शिकवे मिटा कर आगे बढ़ने की प्ररेणा देते हैं.

इस साल हम सभी को मिलकर एक संकल्प लेना चाहिए की कुछ हो या न हो लेकिन इस साल आप खुश रहेंगे और अपने आस-पास खुशियां बिखरेंगे.इस बात का अहसास आप अपने रिशतेदार,दोस्त और अपने जिंदगी में मौजूद खास लोगों को WhatsApp messages या फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी करा सकते हैं.

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: WhatsApp messages, new year wishes and greetings, SMS, Facebook posts to wish everyone

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

 

Happy New Year messages and wishes in Telugu for 2019: तेलगु में व्हाट्सएप मैसेज के जरिये अपनों को दे हैप्पी न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: इन फेसबुक मैसेज और Whatsapp status के जरिए तमिल में अपने दोस्तों को कहे Happy New year

 

Tags