Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कम कीमत में सैमसंग ने लॉन्च किया J3 Prime स्मार्टफोन, ये हैं इसके दमदार फीचर्स

कम कीमत में सैमसंग ने लॉन्च किया J3 Prime स्मार्टफोन, ये हैं इसके दमदार फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस स्मार्टफोन के बाद अब उपभोक्ताओं के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy J3 Prime,Samsung,  Budget Smartphone, Samsung Galaxy, Galaxy J3 Prime, Smartphone J3 Prime, Samsung Galaxy J3 Prime Features, Samsung Galaxy J3 Prime Price, samsung galaxy s8, smartphone, Android, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2017 03:43:32 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस स्मार्टफोन के बाद अब उपभोक्ताओं के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
 
 
सैमसंग  J3 प्राइम के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की एचडी(720*1280) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz Exynos 7570 SoC प्रोसेसर के साथ इसमें 1.5GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) सेल्फी लवर्स के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
 
गैलेक्सी जी 3 प्राइम स्मार्टफोन को यूएस में लॉन्च किया है. बता दें की कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 150$ (लगभग 9,600) तय की गई है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है की इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है की सैमसंग इससे पहले भारत में गैलेक्सी J3 प्रो लॉन्च कर चुका है.
 

Tags