बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: दबंग खान यानी की सलमान खान इन दिनों साइकिल चला रहे हैं. दरअसल इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कुछ देर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन की जरिये वह खेल को बढ़ावा दे रहे हैं. इन्होंने लिखा की 5 मिनट और खेलो इंडिया और खेलोगे तो और जीतोगे. इसको लिखने के बाद सलमान खान ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को हेज टैग किया है.
सलमान अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं इससे पहले भी इन्होंने कई वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए हैं. हाल ही में सलमान खान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने दर्शकों को बहुत हंसाया भी. यही नहीं इंटरनेट पर इनके बर्थडे की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया था. इनकी पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हुआ था जिसमें वह एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ ठुमके लगा रहे थे.
https://www.instagram.com/p/BsapVDYAfpZ/
सलमान खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है इसमें फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया से लेकर टाइगर जिंदा है शामिल है. इनकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. इन दिनों सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में कैटरीना से पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन प्रिंयका ने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.