Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जवानों के साथ हुई बर्बरता से मुकरा पाकिस्तान, उल्टा भारत पर लगाया कश्मीरियों पर अत्याचार करने का आरोप

जवानों के साथ हुई बर्बरता से मुकरा पाकिस्तान, उल्टा भारत पर लगाया कश्मीरियों पर अत्याचार करने का आरोप

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर दो भारतीय जवानों पर हमला और उनके शवों के साथ बर्बरता की कायराना हरकत पर पाकिस्तान ने भारत पर ही उल्टे कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान की सेना का भारत-पाक सीमा पर बर्बरता के पीछे कोई हाथ नहीं है.

BSF, Mutilation of soldiers, Pakistan Army, Nawaz Sharif, Sarat Aziz, bat, Krishna Ghati, KN Choubey, Kashmir, indian soldiers, LOC, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 18:05:36 IST
इस्लामाबाद: लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर दो भारतीय जवानों पर हमला और उनके शवों के साथ बर्बरता की कायराना हरकत पर पाकिस्तान ने भारत पर ही उल्टे कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान की सेना का भारत-पाक सीमा पर बर्बरता के पीछे कोई हाथ नहीं है.
 
क्या कहा अजीज ने ?
अजीज ने कहा कि भारत कश्मीर में जारी ‘संघर्ष’ को आतंकवाद के तौर पर पेश करने की लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन इंटरनेशनल समुदाय ने इसे सिरे खारिज कर दिया है. अजीज ने अपने बयान में भारत पर कश्मीर में ‘अत्याचार’ के अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ने का आरोप लगाया है. अजीज ने कहा कि विश्व में कोई भी भारत के इस तर्क को स्वीकार नहीं कर सकता कि कश्मीर विवाद सीमा पार आतंकवाद से जुड़ा हुआ मुद्दा है. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल समुदाय से कश्मीर मामले में ‘दखल’ देने की मांग भी की है. 
 
 
PM मोदी से मिले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी. जेटली ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस बैठक में जेटली ने पीएम मोदी को एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ हुई बर्बरता जानकारी दी. 
 
 
राजनाथ से मिले J&K के राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों के बीच यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि वोहरा ने सीमा पार से घुसपैठ, अलगाववादियों की गतिविधियों समेत कश्मीर में हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर भी राजनाथ से चर्चा की.
 
 
बीएसएफ के एडीजी केएन चौबे ने बताया कि हमारे जवानों पर हमला करने वाली पाकिस्तानी टीम में मुजाहिदीन भी शामिल थे. सोमवार को जब एक टीम रेगुलर गश्त के लिए जा रही थी, तब उसमें 6 जवान बीएसएफ और 3 जवान आर्मी के थे. गश्त के वक्त पाकिस्तान की तरफ से फॉरवर्ड डिफेंस और दो एम्बुश टीम ने एक साथ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान बॉर्डर BAT ने मौके का फायदा उठाया. बैट टीम और मुजाहिदीन ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना की रणनीति बदलने की भी बात कही. 
 
 
भारत के डीजीएमओ ने अपने समकक्ष पाक डीजीएमओ से शहीदों के शव के साथ की गई बर्बरता की आलोचना की. भारत के डीजीएमओ फ्टिनेंट जनरल ए.के भट्ट ने पाक अधिकृत कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल में स्थित पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की उपस्थिति पर सवाल खड़े किए. भारत के डीजीएमओ ने कहा कि हरकत पूरी तरह से अमानवीय और असभ्य है. पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करता है.
 
 
क्या है मामला ?
बता दें कि सोमवार को कश्मीर के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से अचानक रॉकेट और मोर्टार दागकर सीजफायर का उल्लंधन किया गया. इसी दौरान पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) ने भारतीय सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया. इसमें बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर और सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह शहीद हो गए और दोनों शहीदों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद पूरे भारत की जनता काफी गुस्से में है और पाक से बदला लेने की मांग कर रहा है.

Tags