Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: धनवान बनने के ये पांच जय मदान महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देंगे. कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? इस साल 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी ।उपाय सोमवार को करें.और 16 सोमवार लगातार करें.

Jai Madaan Tips to Get Rid Of Negative Energy
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2019 23:50:43 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महा उपाय के बारे में बताया है ये पांच उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देंगे. पहला महाउपाय – अगर आप चाहते हैं इस साल धन की कमी से आपका कोई काम ना रुके ? इस साल आपको भगवान शिव को सोमवार के दिन चावल चढ़ाने हैं. दो दाने भी काफी हैं बाकी किसी जरुरतमंद को दान कर दें. आपका पैसे का काम बन जाएगा.

दूसरा महाउपाय- क्या लंबे समय से संतान प्राप्ति नहीं हो रही ? डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ आप ये उपाय कर सकते हैं. हर सोमवार भगवान शिव को गेंहू चढ़ाएं. जैसे मैंने पहले कहा आप गेंहू के दो दाने भी भक्ति से चढ़ा दीजिए बहुत है. बाकी किसी जरुरतमंद को दान कीजिए. भगवान ज्यादा प्रसन्न होंगे.

तीसरा महाउपाय- क्या कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? इस साल 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी ।उपाय सोमवार को करें.और 16 सोमवार लगातार करें.

चौथा महाउपाय- क्या आपके विवाह में कोई अचड़न आ रही है ? आपको इस साल शिव जी को प्रसन्न करना है. किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं. आपके विवाह के योग कितनी तेजी से बनेंगे.

पांचवां महाउपाय- क्या मनचाहा जीवनसाथी मिलने में दिक्कत आ रही है. इस साल सोमवार को उपाय करना है. आपको इस साल एक काम करना है. बेला के फूल से भोलेनाथ की विधिवत पूजा करनी है. आपको मनचाहा साथी मिल जाएगा

Family Guru Jai Madaan: मकर संक्रांति पर ये उपाय करने से जागेगा भाग्य

Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे

Tags