Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Nitish Kumar on reservation: आरक्षण के पक्ष में बोले नीतीश कुमार, कहा- आरक्षण देने के लिए जाति के आधार पर हो जनगणना

Nitish Kumar on reservation: आरक्षण के पक्ष में बोले नीतीश कुमार, कहा- आरक्षण देने के लिए जाति के आधार पर हो जनगणना

Nitish Kumar on reservation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी और पिछड़े समुदाय का आरक्षण बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर जनगणना करवाई जानी चाहिए जिससे सभी जातियों की पूरी जानकारी हो और आसानी से आरक्षण तय किया जा सके.

Nitish Kumar on reservation
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2019 08:55:13 IST

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के ऐलान के बाद से इस मुद्दे पर भी राजनीति होने लगी है. अब सभी की ओर से आरक्षण पर चर्चा की जा रही है और मांग उठाई जा रही है कि किसे और किस तरह आरक्षण दिया जाना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण देने के लिए जाति के आधार पर जनगणना करवाई जानी चाहिए. इससे आसानी से सभी जातियों के लिए आरक्षण की सीमा तय की जा सकती है.

  1.  नीतीश कुमार ने आरक्षण पर कहा, ‘अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े समाज की आबादी बढ़ गई है लेकिन उनके लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा तय की गई है. इसके लिए सरकार के पास 1931 की जनगणना पर आधारित आंकड़ें हैं. इसके लिए जाति आधारित जनगणना बेहतर रास्ता है, इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए ताकि इसमें किसी को कोई संदेह न रहे.’
  2. नीतीश कुमार गुरुवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार में कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े समाज को पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग में बांटा. केंद्र सरकार से ये मांग है कि केंद्र सरकार भी ऐसा ही करे.’
  3. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी भी कह चुकी है कि ओबीसी आरक्षण पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने मांग रखी थी कि ओबीसी समुदाय को दिए जाने वाले आरक्षण को 55 प्रतिशत बढ़ा देना चाहिए. समाजवादी की इसी मांग पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात रखी है.

Yogi Adityanath inaugurat Metro Aqua line: सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में करगें मेट्रो की एक्वा लाइन का उद्घाटन

CBI Chief Selection: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में नए CBI चीफ पर नहीं हुआ फैसला

Tags