Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Piramal Born via IVF: ईशा अंबानी का खुलासा- भाई आकाश के साथ IVF के जरिए हुईं थीं पैदा, शादी के सात साल बाद मां नीता अंबानी ने दिया था जन्म

Isha Ambani Piramal Born via IVF: ईशा अंबानी का खुलासा- भाई आकाश के साथ IVF के जरिए हुईं थीं पैदा, शादी के सात साल बाद मां नीता अंबानी ने दिया था जन्म

Isha Ambani Piramal Born via IVF: देश के अमीर नंबर 1 और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल ने शादी के बाद वोग फैशन मैगजीन के लिए अपना फोटोशूट करवाया है. ईशा अंबानी की खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर वायरल भी हो गई है. इसी के साथ वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उनका एक बयान भी खूब पढ़ा जा रहा है.

isha ambani piramal revelations on birth through IVF Technology
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2019 02:21:37 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे अमीर और कुख्यात बिजनेमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पिछले साल 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. मुंबई में अपने घर एंटीला में रॉयल बिग फैट वेडिंग में इंडस्ट्री समेत राजनीति, खेल जगत के सभी स्टार्स मौजूद थे. शादी के एक महीने बाद ईशा अंबानी पीरामल के नए फोटोशूट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वोग फैशन मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही ईशा अंबानी पीरामल ने शादी के बाद अपना पहला इंटरव्यू भी दिया जिसमें उनके काम और शादी के बाद की बदली लाइफ के अलावा कई ऐसे खुलासे भी सामने आए है जो इससे पहले शायद ही कोई जानता हो. इंटरव्यू में ईशा अंबानी ने खुलासा किया कि वह और उनका भाई आकाश अंबानी आईवीएफ टेक्नोलजी के जरिए पैदा हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BtR-3zmhqH4/?utm_source=ig_embed

मुकेश अंबानी से शादी के 7 साल बाद नीता अंबानी ने आईवीएफ के जरिए दो जुड़वा बच्चों ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को जन्म दिया. हमारे पैदा होने के बाद मां नीता अंबानी अपना पूरा समय हमें देना चाहती थीं. बाद में, जब हम पांच साल के हुए, तब वह फिर से अपने काम पर लौट गई. लेकिन आज भी वह वैसी ही है जैसे पहले हुआ करती थी. पापा मुकेश अंबानी से ज्यादा मां नीता अंबानी काफी कड़क स्वभाव की थी. हमारी परवरिश में मेरे दादा- दादी और नाना-नानी और मेरी मांसी का सबसे बड़ा हाथ है. ईशा अंबानी के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की जा रही है.

Isha Ambani Piramal on Vogue India Cover: वोग मैगजीन के कवर पर छाईं ईशा अंबानी, गॉर्जियस अंदाज से हिरोइनों को भी दी मात

Esha Ambani Wedding Video: बेटी ईशा अंबानी की विदाई में मुकेश अंबानी की आंखें हुई नम, वीडियो आपको भी कर देगा भावुक

https://www.youtube.com/watch?v=wA3G3U59e8E

Tags