Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गो हत्या पर चल रही बहस के बीच सहवाग ने शेयर की ‘झुकी हुई गाय’ की ये तस्वीर…

गो हत्या पर चल रही बहस के बीच सहवाग ने शेयर की ‘झुकी हुई गाय’ की ये तस्वीर…

देश भर में इस वक्त गो हत्या को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.

Virendra Sehwag post a photo of Cow on Twitter, picture gone viral, Virendra Sehwag, Virendra Sehwag post a photo of Cow, Cow slaughter, Sri Lanka, Monk in sri lanka
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 07:55:55 IST
नई दिल्ली : देश भर में इस वक्त गो हत्या को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
 
सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सफेद रंग की एक गाय संत के सामने सिर झुका रही है. ये फोटो कुछ ही घंटों में काफी वायरल हो चुकी है. 
 
फोटो के नीचे लिखा है, ‘यह फोटो श्रीलंका में साल 2008 में ली गई थी. फोटो में दिख रहे संत ने गायों को हत्या से बचाया था. जिसके बाद इस गाय ने संत को इस तरह से झुककर संत का धन्यवाद किया था.’ सहवाग ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गाय का आभार सचमुच अद्भुत है.’
 
सहवाग के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही यह फोटो ट्विटर पर वायरल हो गई. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोग सहवाग के नजरिये का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग नहीं.
 
 
बता दें कि केरल में यूथ कांग्रेस के नेताओं द्वारा गो हत्या करने के बाद से ही इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. बुधवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रीयपशु घोषित करने की बात भी कही थी.

Tags