Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Video: बीफ बैन के विरोध में केरल यूथ कांग्रेस ने सरेआम काट डाली गाय !

Video: बीफ बैन के विरोध में केरल यूथ कांग्रेस ने सरेआम काट डाली गाय !

केंद्र सरकार की ओर से पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का देश के कई हिस्सों में खासा विरोध हो रहा है. केरल में इस पशु क्रूरता निरोधक नियम 2017 का सबसे प्रखर विरोध हो रहा है.

beef ban, Kerala protest against beef ban, Beef Ban in India, Government ruling on Beef ban, Beef ban rules, Beef ban in India rules, Cow slaughter in India, National news
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2017 08:41:43 IST
तिरुवनंतपुरम : केंद्र सरकार की ओर से पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का देश के कई हिस्सों में खासा विरोध हो रहा है. केरल में इस पशु क्रूरता निरोधक नियम 2017 का सबसे प्रखर विरोध हो रहा है.
 
केरल में यूथ कांग्रेस मोदी सरकार के इस फैसले का काफी विरोध कर रही है. इस बीच बीजेपी दिल्‍ली इकाई के प्रवक्‍ता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा ने यूथ कांग्रेस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें बहुत से लोग मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सरेआम गाय काटते हुए दिख रहे हैं.
 
तेजंदिर पाल के मुताबिक केरल के कन्नूर में शनिवार को मोदी सरकार के फैसले के विरोध में यूथ कांग्रेस ने सरेआम गाय काट दी. जो वीडियो ट्विटर पर शेयर की गई है उसमें सफेद कपड़े पहने कुछ लोग समूह में खड़े होकर यूथ कांग्रेस जिंदाबाद नारे लगाते हुए दिख रहे हैं साथ ही साथ जानवर के टुकड़े करते हुए भी दिख रहे हैं. 
 
बग्गा ने इस मामले में कहा है कि कांग्रेस ने केवल एक गाय ही नहीं काटी बल्कि 100 करोड़ हिंदूओं को चुनौती दे दी है और उनकी भावनाओं को भड़काने का काम किया है.
 
बता दें कि मोदी सरकार ने पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत पशु क्रूरता निरोधक नियम 2017 को अधिसूचित किया है.
 
इस अधिसूचना के बाद अब पशु बाजार में समिति के सदस्य व सचिव को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाजार में कोई भी व्यक्ति अवयस्क पशुओं को बेचने के लिए बाजार न लेकर आए. साथ में किसी भी व्यक्ति को पशु बाजा में मवेशी लाने की इजाजत तब तक नहीं होगी जब तक कि उसके पास पशु के मालिक द्वारा हस्ताक्षरित यह लिखित घोषणा पत्र न दे.

Tags