Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फादर्स डे स्पेशल : IPhone 6 पर यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

फादर्स डे स्पेशल : IPhone 6 पर यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हम सभी के लिए मदर्स और फादर्स डे एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन होता है, हम सभी इस दिन अपने माता-पिता को गिफ्ट देते हैं. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट कुछ दिनों बाद आने वाले फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिेए एक धांसू ऑफर लेकर आया है.

Fathers Day,Flipkart, iPhone 6, iPhone 6 Price Cut, iPhone 6 16GB, iPhone 6 Features, Mobiles, Apple, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2017 03:59:00 IST
नई दिल्ली : हम सभी के लिए मदर्स और फादर्स डे एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन होता है, हम सभी इस दिन अपने माता-पिता को गिफ्ट देते हैं. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट कुछ दिनों बाद आने वाले फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिेए एक धांसू ऑफर लेकर आया है.
 
आप इस फादर्स डे पर आपने पापा को आईफोन गिफ्ट कर सकते हैं, कंपनी आईफोन 6 के 16GB वाले मॉडल के ग्रे वैरिएंट पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपए है लेकिन अभी ये फोन आप 21999 रुपए में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है- ‘टू द वर्ल्ड्स बेस्ट डैड’. 
 
 
ये ऑफर 8 जून से 10 जून तक जारी रहेगा, इस ऑफर का लाभ आपको इन दिनों के बीच ही मिलेगा. इसके बाद पुरानी कीमत ही इस स्मार्टफोन को बेटचा जाएगा. एप्पल आईफोन 6 के 32GB वाले मॉडल पर 15 फीसदी की छूट दी जा रही है, इस फोन की असल कीमत 30,700 रुपए है लेकिन अभी इस ऑफर में आप इस फोन को महज 25999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 4,701 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. गौरतलब है कि इस साल फादर्स डे को 18 जून को मनाया जाएगा. 

Tags