बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते है. एक बार फिर नन्हें तैमूर अली अपने क्यूट अवतार से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों में तैमूर अली खान दिल्ली में हैं. इस दौरान तैमूर अली खान का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तैमूर अली खान गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
इससे पहले तैमूर अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थी. वायरल फोटो में तैमूर अली खान कुत्ते के साथ नजर आएं थे. फोटो में तैमूर के साथ उनके माता पिता करीना और सैफ अली खान भी साथ में थे. करीना और तैमूर ने एक जैसी शीटर्श पहनी हुईं थी. उनकी ये क्यूट फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थी.
https://www.instagram.com/p/BuBVVRvg8ET/
https://www.instagram.com/p/BuBVM2ogOky/
https://www.instagram.com/p/BuBPJWsHYqC/
तैमूर बॉलीवुड के चहेते किड्स में से एक है. उनके जन्म से ही वो मीडिया के लिए खास थें. उनकी प्यारी सी हरकत और उनका बचपना सबके दिलों को छू लेता है. तैमूर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पॉपुलर है. आए दिन तैमूर के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस बात से करीना कपूर खान भी वाकिफ़ है उन्हें भी ये बात काफी अच्छी लगती है कि तैमूर अली खान को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है.
https://www.instagram.com/p/BtvaimPn-Hb/
https://www.instagram.com/p/BtvbsMxnaiz/
https://www.youtube.com/watch?v=CSP7yUawTw4