Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Trailer 5 Best Dialogues: रोगंटे खड़े कर देंगे अक्षय कुमार की केसरी के ये 5 दमदार डायलॉग

Kesari Trailer 5 Best Dialogues: रोगंटे खड़े कर देंगे अक्षय कुमार की केसरी के ये 5 दमदार डायलॉग

Kesari Trailer 5 Best Dialogues: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दमदार ट्रेलर दर्शकों के सामने है. सारागढ़ी युद्ध पर बनी फिल्म केसरी में अक्षय कुमार ने अपनी पूरी जान लगा दी है. सोशल मीडिया पर फैन्स अक्षय कुमार के साथ साथ केसरी के दमदार डायलॉग्स की भी तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर के पांच दमदार डॉयलॉग्स हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं.

akshay kumar kesari trailer 5 best dialouges
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2019 13:46:15 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म केसरी का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सारागढ़ी के युद्ध पर बनीं फिल्म केसरी में अक्षय कुमार ने सिख के अंदाज, डायलॉग्स, लोकेशन, सिनेमाटोग्राफी के साथ साथ फिल्म की हर बारीकि पर काफी ध्यान दिया है. ट्रेलर को देखने के बाद और अक्षय कुमार के दमदार डायलॉग्स आपके रोंगटे खड़े करने का दावा रखते हैं.

21 सिखों की वीरता, बलिदान और एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी को खिलाड़ी कुमार बड़े पर्दे पर 21 मार्च को लेकर हाजिर होने वाले है. दमदार ट्रेलर के लिए फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारें भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन अंदाज से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर कहानी और हर रोल में पूरी तरह से फिट बैठते है. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही रिलीज हो चुके थे जिसमें उनका हर लुक बाकी लुक से अलग नजर आया.

और अब ट्रेलर रिलीज के बाद उनके बोले डायलॉग्स साबित कर रहे हैं कि इस साल की शुरुआत अक्षय कुमार केसरी की हिट के साथ करेंगे. फिल्म में उनके कई डायलॉग्स आपको बार बार सुनने के लिए प्रेरित करेगा. उन सब में से ऐसे ही कुछ बेहतरीन डायलॉग्स हम आपके लिए लेकर आए है.

1. एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की धरती से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है.

2. जब लड़ने का वक्त आएगा तब लड़ेंगे भी, अभी तो रब का घर बनाने आए हैं, रब से कैसी लड़ाई.

3. आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.

4. केसरी रंग का मतलब समझते हो, शहीदी का रंग है, बहादुरी का.

5. बाहर दस हजार हैं और हम 21.

Kesari Trailer Review: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी अक्षय कुमार की केसरी

Kesari Movie Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दमदार ट्रेलर रिलीज, युद्ध के मैदान में दुश्मनों को धूल चटाते आए नजर

Tags