Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ के सिंगर ‘फाजिलपुरिया’ ड्रंक एंड ड्राइव में फंसे, किया जमकर हंगामा

‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ के सिंगर ‘फाजिलपुरिया’ ड्रंक एंड ड्राइव में फंसे, किया जमकर हंगामा

‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ इस मशहूर गाने के व रैपर 'फाजिलपुरिया' को तो आप सभी जानते ही होगे. इस गाने से सभी के दिल पर राज करने वाले फाजिलपुरिया खुद बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं.

Fazilpuria, rahul yadav, bollywood Singer, Haryanvi singer and rapper, drunken and drive, 2016 movie Kapoor and Sons, Gurugram, singer fazilpuria, fazilpuria in drunken state, fazilpuria creates ruckus, kar gai chull, bollywood news, latest bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 06:21:26 IST
गुरुग्राम: ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ इस मशहूर गाने के व रैपर ‘फाजिलपुरिया’ को तो आप सभी जानते ही होगे. इस गाने से सभी के दिल पर राज करने वाले फाजिलपुरिया खुद बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं.
 
दरअसल ‘फाजिलपुरिया’ उर्फ राहुल यादव ड्रंक एंड ड्राइव मामले में फंस गए हैं. खबर के अनुसार अपने गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर देने वाले हरियाणा के फाजिलपुरिया शनिवार रात गुरुग्राम में शराब के नशे में तेज गति से गाड़ी चला रहे थे.
 
 
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने मर्सेडीज में सवार फाजिपुरिया को एम.जी. रोड के पास चैकिंग के दौरान रोका. खबर के अनुसार पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उनका एल्कोमीटर टेस्ट लिया, जिसमें फाजिलपुरिया पॉजिटिव पाए गए. इस पर पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली.
 
इसके बात फाजिलपुरिया जमकर हंगामा भी किया. बता दें कि फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘कपूर ऐंड सन्स’ के गाने ‘कर गई चुल’ से उन्होंने बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाई है. 
 

Tags