Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अनॉनिमस का दावा, NASA कर सकता है ऐलियन्स से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा!

अनॉनिमस का दावा, NASA कर सकता है ऐलियन्स से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा!

अंतराष्ट्रीय हैकिंग समूह अनॉनिमस ने दावा किया है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जल्द ही ऐलियंस के वजूद को लेकर बड़ा खुलासा कर सकता है

NASA, Found Aliens,NASA Alien Life, NASA Alien Discovery,American congress,  Professor Thomas Zurbgan, Discovery of Aliens, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 12:44:27 IST
नई दिल्ली: नासा बुहत जल्द ऐलियंस से जुड़ी बहुत बड़ी घोषणा करने वाला है. अंतराष्ट्रीय हैकिंग समूह अनॉनिमस ने दावा किया है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जल्द ही ऐलियंस के वजूद को लेकर बड़ा खुलासा कर सकता है.
 
अनॉनिमस ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बात का जिक्र किया है. अनॉनिमस ने इन दावों का आधार नासा की अहम खोज को बताया है. नासा के एक प्रवक्ता ने अप्रैल में ऐलियंस की खोज से जुड़े कुछ संकते दिए थे. प्रोफेसर थॉमस जुरबगन ने कांग्रेस के सामने कहा था कि कुछ दिनों में नासा के हाथ ऐलियंस संबंधी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि नासा ऐलियंस की मौजूदगी से जुड़े अहम सबूत को खोजने के बहुत करीब है. 
 
 
अनॉनिमस ने पोस्ट किया है वीडियो
इस विषय पर अनॉनिमस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें ब्रह्मांड से जुड़ी खोजों और जानकारियों पर लोगों द्वारा की गई टिप्पणियों को शामिल किया गया है. अनॉनिमस ने लिखा है कि ऐलियन्स को खोज निकालने से जुड़े मिशन में यकीनन बहुत कुछ जानकारियां नासा के हाथ लगी हैं. 
 

Tags