Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिनी ट्रेलर : आखिर क्यों शाहरुख ने ‘सेजल’ को अपने नाम का मतलब बताने से मना कर दिया !

मिनी ट्रेलर : आखिर क्यों शाहरुख ने ‘सेजल’ को अपने नाम का मतलब बताने से मना कर दिया !

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का स्टारर फिल्म जब हैरी मेट सेजल दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है. इस फिल्म के चौथे मिनी ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें अनुष्का और शाहरुख खान के बीच 'सेजल' नाम को लेकर कमाल का सीन देखने को मिल रहा है.

Jab Harry Met Sejal, Jab Harry Met Sejal Trailer, shahrukh khan, anushka sharma, imtiaz ali, Mini trailer, Entertainment News, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 11:00:11 IST
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है. इस फिल्म के एक और मिनी ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें अनुष्का और शाहरुख खान के बीच ‘सेजल’ नाम को लेकर कमाल का सीन देखने को मिल रहा है.
 
शाहरुख खान अनुष्का से पूछते हैं कि आपका नाम क्या है मैम, तो अनुष्का जवाब देती हैं. मगर सेजल का वो मतलब भी समझाना चाहती हैं, लेकिन शाहरुख को सिर्फ सेजल से मतलब होता है न कि उनके नाम के अर्थ से. 
 
 
इस फिल्म में के मिनी ट्रेलर में शाहरुख खान सेजल के नाम को लेकर मजेदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को इम्तियाज ने डायरेक्ट किया है. 
 
 
30 सेकेंड के इस मिनी ट्रेलर में दोनों की मस्त केमेस्ट्री देखनो को मिल रही है. ये फिल्म 4 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिल रहे हैं, उससे लगता है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.  
 
यहां देखें फिल्म का ये मिनी ट्रेलर- 
 

Tags