Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी के इस मंत्री को GST का फुल फॉर्म मालूम नहीं, पूछने पर कहने लगे- पता है-पता है

योगी के इस मंत्री को GST का फुल फॉर्म मालूम नहीं, पूछने पर कहने लगे- पता है-पता है

जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर ) शुक्रवार को आधी रात से लागू होने जा रहा है लेकिन बीजेपी शासित यूपी के मंत्री रमापति शास्त्री को GST का फुल फॉर्म ही मालूम नहीं है. यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं आदिवासी मामलों के मंत्री रमापति शास्त्री आज स्थानिय कारोबारियों को जीएसटी का मतलब समझा रहे थे.

Goods and Services Tax‬, ‪India‬, GST, GST Bill, GST rates, Pranab Mukherjee, PM Modi, Parliament central hall, Arun Jaitley, Gst Council, Tax reform, GST Impact, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 13:20:33 IST
लखनऊ: जीएसटी  (वस्तु एवं सेवा कर ) शुक्रवार को आधी रात से लागू होने जा रहा है लेकिन बीजेपी शासित यूपी के मंत्री रमापति शास्त्री को GST का फुल फॉर्म ही मालूम नहीं है. यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं आदिवासी मामलों के मंत्री रमापति शास्त्री आज स्थानिय कारोबारियों को जीएसटी का मतलब समझा रहे थे. 
 
शास्त्री जी से जब मीडियाकर्मियों ने जीएसटी का फुल फॉर्म पूछा तो वह अटक गए. मंत्री जी ने कहा- ‘जीएसटी का फुल फॉर्म है और इतना कहकर मंत्री रुक गए. फिर बोले, पता है-पता है.’ इस दौरान मंत्री जी के सहयोगी उन्हें कई बार सुझाव भी दे रहे थे लेकिन वह सुन नहीं पाए. मंत्री जी के साथ एक शख्स तो जीएसटी को ‘गवर्नमेंट सर्विस टैक्स’ बता रहा था.
 
 
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले यानी 28 जून को ही जीएसटी के लाभ के बारे में सभी विधायकों और मंत्रियों को जानकारी दी थी. इस योगी ने जीएसटी को लेकर एक कार्यशाल भी आयोजीत की गई थी. इसमें वस्तु एवं सेवा कर के बारे में विस्तार से समझाया गया था. राज्य जीएसटी विधेयक को यूपी विधानसभा के 15 मई को आहूत विशेष सत्र में पेश किया गया था. इसके पारित होने के बाद सभी विधायकों के लिए कार्यशाला की गई.
 
 
संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी को लेकर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी जीएसटी लॉन्च करेंगे. जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम शुक्रवार रात पौने ग्यारह बजे से शुरू होगा जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. कार्यक्रम में जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी.
 
 
क्या है GST 
GST का मतलब वस्तु एवं सेवा टैक्‍स है, जीएसटी पूरे देश के लिए इनडायरेक्‍ट टैक्‍स है, जो भारत को एक समान बाजार बनाएगा. जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी गुड्स एक ही कीमत पर मिलेंगे.

Tags