Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Akbar Lone Praises Pakistan: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन का विवादित बयान- पाकिस्तान आबाद रहे, पाक को गाली देने वाले को मैं दूंगा 10 गाली

Akbar Lone Praises Pakistan: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन का विवादित बयान- पाकिस्तान आबाद रहे, पाक को गाली देने वाले को मैं दूंगा 10 गाली

Akbar Lone Praises Pakistan: नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक भी गाली देने वाले को वह 10 गालियां देंगे. जम्मू-कश्मीर के कुपवारा में अकबर लोन ने ये विवादित बयान दिया है. उन्होंने 23 मार्च को ये विवादित बयान दिया था.

Akbar Lone Praises Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2019 11:09:12 IST

श्रीनगर. लोकसभा चुनाव से पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार, 23 मार्च को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए नारेबाजी की थी.

उन्होंने कहा कि मेरे पार वाला वह मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वह आबाद रहे, वो कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाक और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे, उस दोस्ती का मैं आशिक हूं. अगर उनको कोई एक गाली देगा तो मैं उनको यहां से दस गालियां दे दूंगा.

अकबर लोन ने कुपवाड़ा में शनिवाक को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि, ‘जब बीजेपी नेताओं ने मेरी ओर देखकर पाकिस्तान मुर्दाबाद कहा तो मैंने जवाब में पाकिस्तान जिंदाबाद कहा.’ अकबर लोन के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वहीं अकबर लोन के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने उनपर पलटवार करते हुए कहा, ‘उनकी (अकबर लोन) मानसिक स्थिति बताती है कि वो किस तरह के लोग हैं. बाकी रही बात पाकिस्तान की तो आज देशभर गाली दे रहा है उस मुल्क को.’

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि आंतकियों को पनाह देना बंद किया जाए और उनकी फंडिंग पर भी रोक लगाई जाए.

Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने की चुनाव आयोग से मांग, भाषण के दौरान अपने विरोधियों के लिए ‘मेंटल’ शब्द का इस्तेमाल न करें नेता

Arvind Kejriwal Attacks PM Narendra Modi: अरविंद केजरीवाल बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को नहीं हराया तो वह अनंतकाल तक पीएम बने रहेंगे

Tags