Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो को कांटे की टक्कर देने के लिए Vodafone ने पेश किया धांसू प्लान, 244 रुपए में मिलेगा 70GB डेटा

जियो को कांटे की टक्कर देने के लिए Vodafone ने पेश किया धांसू प्लान, 244 रुपए में मिलेगा 70GB डेटा

रिलायंस जियो ने अपने धासूं प्लान्स से टेलीकॉम इंडस्ट्री में खलबली मचा रखी है, अब अन्य कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं.

Vodafone, Vodafone offers,Vodafone FRC,Vodafone App, Offer, Idea, Airtel, Jio, Jio offers,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 05:05:14 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने धासूं प्लान्स से टेलीकॉम इंडस्ट्री में खलबली मचा रखी है, अब अन्य कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं. हाल ही में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए दो सस्ते और शानदार प्लान लॉन्च किए हैं, इनमें 244 और 346 रुपए वाले प्लान शामिल हैं.
 
क्या है 244 रुपए वाला प्लान
 
244 रुपए वाले इस प्लान के अंर्तगत यूजर्स को रोजाना 1GB 3G/4G डेटा 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. केवल इतना ही नहीं, यूजर्स को वोडा टू वोडा नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
 
 
346 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 56 दिनों तक रोजाना 1GB 3G/4G डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इसमें प्रतिदिन अधिकतम 300 मिनट ही कॉल किए जा सकते हैं. इसी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. बता दें कि दूसरी बार रिचार्ज करने पर इसकी भी वैधता तिथि घटकर 35 दिन ही रह जाएगी.
 
 
ये ऑफर है कुछ खास
 
वोडा के इस नए प्लान के साथ अगर आप वोडाफोन एप से रिचार्ज कराते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा, गौर करने वाली बात ये है कि ये प्लान अभी सिर्फ नए यूजर्स के लिए है, इसका लाभ पहले रिचार्ज पर मिलेगा. बता दें कि अगर आप दूसरी बार रिचार्ज करते हैं तो इसकी वैधता घटकर 35 दिन रह जाएगी.

Tags