Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब होगा सपना साकार, माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है करोड़पति बनने का मौका

अब होगा सपना साकार, माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है करोड़पति बनने का मौका

आप भी अगर इनाम में करोड़ों रुपए जितना चाहते हैं तो आपके लिए माइक्रोसॉफ्ट का बग बाउंटी प्रोग्राम बेहद खास है. कंपनी ने विंडोज 10 को सुरक्षित और बग फ्री बनाने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की है.

Microsoft, Microsoft bugs,Windows 10 security bugs, Windows 10 security,Windows Bounty Programme, google bugs, technology news, hindi news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2017 04:22:47 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर इनाम में करोड़ों रुपए जितना चाहते हैं तो आपके लिए माइक्रोसॉफ्ट का बग बाउंटी प्रोग्राम बेहद खास है. कंपनी ने विंडोज 10 को सुरक्षित और बग फ्री बनाने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के तहत अगर कोई भी माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में बग सर्च कर कंपनी को बताता है तो उसे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 2,50,000 डॉलर (लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए) का इनाम दिया जाएगा.
 
बता दें कि इनाम की राशि 500 से 2,50,000 डॉलर के बीच तय की जाएगी. गौरतलब है कि कंपनी ने 2012 में बग सर्च करने वाले इस कार्यक्रम को शुरू किया था, कुछ समय पहले लॉन्च हुए विंडोज 10 के लिए भी इसका विस्तार कर दिया गया है.
 
 
कंपनी ने बुधवार को अपनी साइट पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी कि अगर कोई भी शख्स ग्राहक की प्राइवेसी और सुरक्षा को खतरे में डालते किसी बग को सर्च करता है तो उसे इनाम दिया जाएगा. बता दें कि सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट ही हीं बल्कि गूगल, फेसबुक और एप्पल जैसी बड़ी दिग्गज कंपनियां भी अपने सॉफ्टवेयर में बग सर्च करने वालों को इनाम देती हैं.
 

Tags