Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर की भावुक अपील

Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर की भावुक अपील

Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन भरने के बाद रैली भी निकाली जहां वो और प्रियंका गांधी एक ट्रक पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान सड़कों पर दोनों की एक झलक पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.

Rahul Gandhi in Wayanad
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2019 14:17:42 IST

वायनाड. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन भरने के बाद रैली भी निकाली जहां वो और प्रियंका गांधी एक ट्रक पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान सड़कों पर दोनों की एक झलक पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. हुजूम के हुजूम लोग सड़कों पर हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए नजर आए और चारों तरफ कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.

रैली के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात की. राहुल गांधी ने कहा कि मैं केरल ये संदेश देने आया हूं कि भारत एक है. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद यही संदेश देना है कि चाहे वो उत्तर हो, पूर्व होगा, पश्चिम हो या दक्षिण. आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के लोग महसूस करते हैं कि जिस तरह केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी जी और आरएसएस काम करती है वो एक तरह से दक्षिण भारत की संस्कृति और भाषा का उत्पीड़न है.

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे वायनाड आने से सीपीएम के मेरे भाई बहन मेरे खिलाफ बोलेंगे और मुझफर राजनीतिक हमला करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं अपने पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान सीपीएम के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा. वहीं प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘मेरे भाई, मेरे भरोसेमंद दोस्त और उन सबसे बढ़कर सबसे साहसी आदमी जिसे मैं जानती हूं, उनका ख्याल रखना वायनाड. वो आपको झुकने नहीं देगा.’

Arun Jaitley on Rahul Gandhi Wayanad Seat Nomination : वायनाड सीट पर राहुल गांधी के नामांकन को लेकर अरुण जेटली ने कहा, सीट बचाने के लिए राहुल वहां से लड़ रहे हैं जहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं

Agusta Westland Exclusive: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में इंडिया न्यूज का बड़ा खुलासा, जांच में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम

Tags