Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘द कपिल शर्मा शो’ की TRP बढ़ाने के लिए कपिल का नया प्लान, टीम से जुड़ा ये नामी शख्स

‘द कपिल शर्मा शो’ की TRP बढ़ाने के लिए कपिल का नया प्लान, टीम से जुड़ा ये नामी शख्स

काफी समय से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टीवी शो की गिरती टीआरपी के लिए हैरान-परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन शायद अब उन्होंने शो गिरती लोकप्रियता का तोड़ निकाल लिया है. कपिल शर्मा ने अपने शो के लिए मशहूर राइटर राज शांडिल्य को साइन कर लिया है. जो अब इस शो की स्क्रिप्ट लिखेंगे.

kapil sharma, makeover, show, TRP, Raj shandilya, The Kapil sharma show, entertainment, india news
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 13:43:56 IST
नई दिल्ली. काफी समय से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टीवी शो की गिरती टीआरपी के लिए हैरान-परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन शायद अब उन्होंने शो गिरती लोकप्रियता का तोड़ निकाल लिया है. कपिल शर्मा ने अपने शो के लिए मशहूर राइटर राज शांडिल्य को साइन कर लिया है. जो अब इस शो की स्क्रिप्ट लिखेंगे.
 
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने राज शांडिल्य को शो से इसलिए जोड़ा है ताकि वो शो को उसी मुकाम पर पहुंचा सकें, जहां वो पहले हुआ करती थी. गौरतलब है कि राज शांडिल्य बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. ‘वेलकम बैक, ‘फ्रीकी अली’, जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट भी राज ने ही लिखी थी.
 
 
आपको बता दें कि फ्लाइट विवाद के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और अली अज़गर जैसे कलाकारो ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था, जिसके बाद से शो की रेटिंग अर्श से फर्श पर आ गई थी. कपिल शर्मा नई एनर्जी और नई स्ट्रेटेजी के साथ अपने शो को वापस उठाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
 
इस स्ट्रेटेजी में राज शांडिल्य कपिल के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले कपिल ने सुनील ग्रोवर के जन्मदिन की बधाई भी दी थी.

Tags