Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • लोगों में बढ़ता जा रहा है ‘Sarahah’ का क्रेज, ऐसे काम करता है ये एप

लोगों में बढ़ता जा रहा है ‘Sarahah’ का क्रेज, ऐसे काम करता है ये एप

इन दिनों सऊदी अरब का एक एप 'सराहा' मोबाइल एप्लीकेशन की दुनिया में धूम मचा रहा है. तेजी से ये एप पॉपुलर होता जा रहा है.

sarahah app, messaging app, anonymous app, social media,  ZainAlabdin Tawfiq,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2017 09:11:56 IST
नई दिल्ली : इन दिनों सऊदी अरब का एक एप ‘सराहा’ मोबाइल एप्लीकेशन की दुनिया में धूम मचा रहा है. तेजी से ये एप पॉपुलर होता जा रहा है, इस एप को जून में लॉन्च किया गया था लेकिन सिर्फ दो ही महीनों में करीब 50 लाख से ज्यादा बार इस एप को डाउनलोड किया गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ‘सराहा’ शब्द का अर्थ ‘ईमानदारी’ होता है. 
 
क्या है इस एप में खास
 
इस एप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें मैसेज भेजने वाली की पहचान उजागर नहीं होती, यानी मैसेज रिसीव करने वाले को इस बात का पता ही नहीं चलेगा कि मैसेज किसने भेजा है. एक ओर जहां किसी चीज के फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर उसके नुकसान भी होते हैं. इस एप को इस्तेमाल करने  कई संभावित खतरे भी हैं.
 
 
बता दें कि मैसेज रिसीव करने वाला इस एप से आए मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकता है, यही वजह है कि लोगों में इस एप का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस एप के जरिए लोग अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नफरत भरे मैसेज भी एक-दूसरे को भेज रहे हैं.
 
ये है इस एप को बनाने के पीछे की बड़ी वजह
 
आपके भी जहन में अगर ये सवाल घूम रहा है कि आखिर इस एप को बनाने के पीछे मकसद क्या है तो आपको बता दें कि इस एप के फाउंडर अल-अबीदीन तौफिक ने कहा कि इस एप के माध्यम से अब लोग वो सब कह सकेंगे जो वह किसी के सामने कहने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं. इस एप में मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज भेजने वाले के बारे में पता ही नहीं चलता है.
 
सुरक्षा के लिहाज से कितना सुरक्षित है ये एप
 
इस एप को लेकर लोगों के जहन में कई सवाल हैं जैसे कि सुरक्षा के लिहाज से ये एप कितना सुरक्षित है. इसी सवाल के जवाब में एप के फाउंडर अल-अबीदीन तौफिक का कहना है कि जहां तक बात की जाए सुरक्षा की तो हमारे इस एप में ब्लॉक या फिल्टर ऑप्शन भी दिया गया है. 
 
अमेजन पर शुरू होने वाली है Redmi 4 की सेल, स्मार्टफोन के साथ मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स
 
जानें, कैसे काम करता है एप
 
1) एप डाउनलोड करने के लिए एप स्टोर में जाकर टाइप करें Sarahah’.
2) इस एप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी देनी होगी.
3) एप में रजिस्टर करने के बाद आपको लिंक फेसबुक,ट्विटर और स्नैपचैट पर पोस्ट करने का भी विकल्प मिलेगा.
4) एप में लिंक को पब्लिक कर सकते हैं या प्राइवेट मैसेज के जरिए भी भेज सकते हैं.
5) इस लिंक को क्लिक करके कोई भी आपको मैसेज भेज सकता है. लिंक के जरिए कोई भी आपको मैसेज भेजता है तो आपको सराहा एप में नोटिफिकेशन मिलेगा और आप मैसेज पढ़ सकते हैं.
6) मैसेज रिसीव करने वाला मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकता है.
 
 

अमेजन पर शुरू होने वाली है Redmi 4 की सेल, स्मार्टफोन के साथ मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

Tags