Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जो ना कर सके कपिल-गावस्कर-सचिन और धोनी, वो कोहली ने कर दिखाया

जो ना कर सके कपिल-गावस्कर-सचिन और धोनी, वो कोहली ने कर दिखाया

नई दिल्ली : भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा किया है, जिसे उनसे पहले गावस्कर, कपिल, सचिन, और धोनी भी नहीं कर सके हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में  श्रीलंका को 3-0 से हराकर कुल 29 में से 19 टेस्ट जीत चुके हैं. पहले 29 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के […]

Virat kohlim, Second successful test captain, Test captain, Steve waugh, Ricky ponting, Australia, India, Srilanka, Sport news, Hindi news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2017 08:50:38 IST
नई दिल्ली : भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा किया है, जिसे उनसे पहले गावस्कर, कपिल, सचिन, और धोनी भी नहीं कर सके हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में  श्रीलंका को 3-0 से हराकर कुल 29 में से 19 टेस्ट जीत चुके हैं. पहले 29 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में कोहली ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और स्टीव वॉ के बा दूसरे नंबर पर आ गए हैं.  
 
2014 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले विराट कोहली अब तक अपनी कप्तानी में 29 से में 19 टेस्ट जीत चुके हैं, इस दौरान टीम की जीत का औसत 65.51 प्रतिशत रहा है, जोकि अब तक के भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा है.  
 
अगर 29 टेस्ट मैचों में कप्तानी की बात करे पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दो कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोटिंग है, दोनों ने अपनी कप्तानी के पहले 29 टेस्टो में से 21 टेस्ट जीते थे. वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को विदेशी धरती पर 3-0 से हराकर पहली बार विदेशी सरजमीं पर किसी टीम का सूपड़ा साफ करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
 
 
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के इस सीरीज के बाद 125 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से 15 अंक आगे हो गई है. दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से मिली हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है.

Tags