Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: आखिर क्यों जैकलीन के होते हुए सिद्धार्थ को बोलना पड़ा ‘बंदूक मेरी लैला’?

Video: आखिर क्यों जैकलीन के होते हुए सिद्धार्थ को बोलना पड़ा ‘बंदूक मेरी लैला’?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'ए जेंटलमैन' जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का एक ओर नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Bandook Meri Laila, Bandook Meri Laila Song, sidharth malhotra, Jacqueline Fernandez, a gentleman, A Gentleman trailer, Sidharth Malhotra‬ movie, A Gentleman movie, Bollywood News, Bollywood, Entertanment News in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 09:30:37 IST
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का एक ओर नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्मांडीज की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के इस गाने का टाइटल है ‘बंदूक मेरी लैला’. फिल्म के इस गाने में सिद्धार्थ कपूर दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गाने में जैकलीन का बेहद हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. 
 
 
इसके अलावा ‘ए जेंटलमैन’ के गाने ‘बंदूक मेरी लैला’ में सिद्धार्थ कपूर और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कुछ हॉट सीन्स दिखाए गए हैं. खास बात यह है कि फिल्म के इस गाने में गायक एश किंग, जिगर सरवैया और रफ्तार के अलावा सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने भी अपनी आवाज दी है. 
 
वहीं ‘ए जेंटलमैन’ के गाने ‘बंदूक मेरी लैला’ को सचिन- जिगर ने कंपोज किया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म का गाना ओ चंद्रलेखा रिलीज किया गया था. 
 

बता दें कि ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी.

Tags