Inkhabar

10वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 69000

आप भी अगर अच्छी नौकरी की तलाश में है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Arunachal Pradesh Police Recruitment 2017, arunachal pradesh police, government jobs, jobs for 10th passed, vacancy in police, Job News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2017 10:03:30 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर अच्छी नौकरी की तलाश में है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है,  अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकारी नौकरी पाना के लिए हर कोई सपना देखता है, आप भी अगर अपने इस सपने को साकार करना चाहते हैं तो फॉर्म भरने से पहले नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें.
 
कुल पदों की संख्या : 897
 
उम्र सीमा : आप भी अगर इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए अधिकतम 22 साल की उम्र तय की गई है.  
 
पदों का नाम :  कांस्‍टेबल सिविल पुलिस और कांस्‍टेबल आईआरबीएन
 
 
योग्यता : इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
 
ऐसे करें आवेदन : आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट http://arunpol.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद  अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर the Asstt. Inspector General of Police (E) Police Head-Quarters, Itanagar Arunachal Pradesh, Pin-791113 पर भेजें. 
 
सैलरी : इन पोस्ट के लिए मासिक आय 21700-69100 रुपए तय की गई है.
 
अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2017 

Tags