Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Indian Army Women Recruitment 2019: भारतीय सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की 100 भर्तियां, आज ही करें अप्लाई @joinindianarmy.nic.in

Indian Army Women Recruitment 2019: भारतीय सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की 100 भर्तियां, आज ही करें अप्लाई @joinindianarmy.nic.in

Indian Army Women Recruitment 2019: भारतीय सेना जॉइन करने की इच्छा रखने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना ने विमिन मिलिट्री पुलिस में 100 सोल्जर जनरल ड्यूटी की वैकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन भी शुरू है. महिला कैंडिडेट्स भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विमिन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर जनरल ड्यूटी पोस्ट के लि अप्लाई कर सकती हैं. भर्ती प्रक्रिया 5 शहरों में जल्द शुरू होगी. जानें तारीख, शैक्षणिक योग्यता, टेस्ट फॉर्मेट और अन्य अहम जानकारियां.

Indian-Army-Women-Recruitment-2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2019 15:49:10 IST

नई दिल्ली. Indian Army Women Recruitment 2019: महिला अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसी महिला अभ्यर्थियां, जो देश सेवा के लिए मिलिट्री पुलिस सर्विस जॉइन करना चाहती हैं, उनके लिए भारतीय सेना ने विमिन मिलिट्री पुलिस में 100 सोल्जर जनरल ड्यूटी की वैकेंसी निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 8 जून को इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है.

इंडियन आर्मी जॉइन करने की ख्वाहिश रखने वालीं महिला कैंडिडेट्स भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विमिन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर जनरल ड्यूटी पोस्ट के लि अप्लाई कर सकती हैं. भर्ती प्रक्रिया 5 शहरों में शुरू होगी.

पंजाब के अंबाला, यूपी के लखनऊ, मध्य प्रदेश के जबलपुर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में विमिन मिलिट्री पुलिस की भर्ती होगी. चूंकि भर्ती प्रक्रिया देश के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों के राज्यों में शुरू होंगी इसलिए कैंडिडेट्स के होम स्टेट के आसपास ही उनका एग्जाम सेंटर होगा और इसकी जानकारी उन्हें एडमिट कार्ड के जरिये मिल जाएगी.

Indian Army Women Recruitment 2019 में कौन कर सकते हैं अप्लाई: भारतीय सेना में विमिन मिलिट्री पुलिस सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए वे महिला अभ्यर्थी अप्लाई कर सकती हैं जिन्होंने मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा में 45 फीसदी मार्क्स हासिल किए हों और हर सब्जेक्ट में उनके कम से कम 33 फीसदी मार्क्स हों. अभ्यर्थियों की हाइट 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए. साथ ही हाइट और उम्र के अनुसार ही वजन भी होना चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=AafdZGr9AKE

विमिन मिलिट्री पुलिस सोल्जर जनरल ड्यूटी की चयन प्रक्रिया (Indian Army Women Recruitment 2019 Selection process): भारतीय सेना जॉइन करने की इच्छुक महिला अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया फिटनेस टेस्ट पर आधारित है. सबसे पहले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट पास करना होगा जिसमें उन्हें क्वॉलिफाई करने के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़, 10 फीट लॉन्ग जंपिंग और 3 फीट हाई जंपिंग है.

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 80.07 और 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल

UP Board 10th Result 2019 Topper Gautam Raghuvanshi: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, शिवम दूसरे और तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर, पढ़े पूरी लिस्ट

Tags