Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में गाय तस्कर के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में गाय तस्कर के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गाय तस्करी करने के शक में दो व्यक्तियों की भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मारे गए युवकों में से एक कूच बिहार जिले का रहने वाला था, जबकि दूसरा असम के धुबरी जिले का था. ये लोग एक पिक-अप वैन में […]

Mob lynches, West Bengal, Cow trafficking, Cow Smuggling, Death, Crime news, Hindi news, Jalpaiguri
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2017 05:08:34 IST
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गाय तस्करी करने के शक में दो व्यक्तियों की भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मारे गए युवकों में से एक कूच बिहार जिले का रहने वाला था, जबकि दूसरा असम के धुबरी जिले का था. ये लोग एक पिक-अप वैन में मवेशियों को लेकर जा रहे थे.
 
पुलिस के अनुसार भीड़ ने अनवर हुसैन (19) और हफीजुल शेख (19) को पीट-पीट कर मार डाला. भीड़ ने तड़के उनके वाहन का पीछा किया और वाहन से उन्हें खींचकर बाहर निकाला. बाद में वाहन को भीड़ ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस हुसैन और शेख को धुपगुड़ी अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
 
पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइति ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. हत्या की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 
 

Tags