Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को कुछ ही घंटों में सजा का ऐलान

साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को कुछ ही घंटों में सजा का ऐलान

नई दिल्ली. बाबा राम रहीम का काला चिट्ठा सामने आने के बाद पूरा हरियाणा छावनी में बदल गया. सोमवार यानी आज सीबीआई कोर्ट साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को सजा सुनाएगी. सजा के ऐलान से पहले हरियाणा और पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में एक बार फिर से हिंसा भड़क सकती है. […]

CBI court, CBI court pronounces sentence, Ram Rahim rape case, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim sentencing, Rohtak, Rohtak Prison, District Jail, India News Haryana Live, Haryana news
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2017 01:29:17 IST
नई दिल्ली. बाबा राम रहीम का काला चिट्ठा सामने आने के बाद पूरा हरियाणा छावनी में बदल गया. सोमवार यानी आज सीबीआई कोर्ट साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को सजा सुनाएगी. सजा के ऐलान से पहले हरियाणा और पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में एक बार फिर से हिंसा भड़क सकती है. इसी आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने कई तैयारियां की हैं.
 
इसलिए राज्य पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए सजा के ऐलान से पहले राज्य में मोबाइल इंटरनेट एसएमएस और डोंगल इंटरनेट सर्विस को 29 अगस्त सुबह 11.30 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं. हालांकि वॉइस कॉलिंग की सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेगी. इसके साथ-साथ सिरसा में डेरा सच्चा सौदा परिसर में ब्रॉडबैंड और इंटरनेट लीज लाइन को भी 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
 
 
कई जिलों के स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
 
हरियाणा सरकार ने पंचकुला, रोहतक, कैथल और अंबाला के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षा से जुड़े सभी संस्थान को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ में अंबाल में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है. हरियाणा लॉ एक ऑर्डर एडीजीपी मोहम्मद अकिल ने जानकारी देते हुए कहा है कि जेल के अंदर और बाहर सारे अरेंजमेंट्स कर लिए गए हैं. 
 
 
सभी सड़कों पर बना चेकिंग प्वाइंट्स
उधर रोहतक रोहतक रेंज के आईजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोहतक से होकर जाने वाली सभी सड़कों पर स्पेशल चेकिंग प्वाइंट्स बना दिए गए हैं. सभी चेकिंग पोस्ट पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं. रोहतक में किसी भी कार्यक्रम का परमिशन नहीं है. रोहतक के लिए आने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं. ट्रेनें भी रद्द हैं. 
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने धारा 376 यानी बलात्कार और 506 यानी डराने-धमकाने के मामले में दोषी करार दिया है. बता दें कि धारा 376 में 7 से दस साल तक की सजा का प्रावधान है. फिलहाल राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है.
 

Tags