मुंबई: मुसलाधार बारिश मुंबई के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. ऐसे खराब मौसम में टेनिस स्टार महेश भूपती और पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी घर में रहने का फैसला किया है. लेकिन इसी बीच लारा ने मुंबई की बारिश को लेकर एक मजाकिया ट्विट किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
लारा ने ट्विट किया कि भूपति के विंबलडन, यूएस ओपन,ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन में मिले टॉवल का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता. बता दें कि लारा ने एक फोटो शेयर किया इस फोटो में बारिश की पानी को रोकने के लिए दरवाजा के पास कई टॉवल रखे गए है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में लारा दत्ता ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भूपति के विंबलडन, यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन में मिले टॉवल को पानी के बहाव को रोकने के लिए जमीन पर रख दिया. इस ट्विट पर महेश भूपती ने तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा कि तुम मजाक कर रही हो, ये कड़ी मेहनत का फल है.
बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही इस बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार बारिश के कारण लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. बारिश ने मुंबई की रफ्तार रोक दी है. सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है.
बारिश से जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सड़कों पर पानी पूरी तरह से भरा है, जिसकी वजह से लोग अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
इतना ही नहीं, मुंबई में बारिश से लोगों के बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी के जरिये स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं, भारी बारिश की वजह से मुंबई में हाई टाइड की भी आशंका जताई गई है.
भारी बारिश के बाद मुंबई में ‘जल सैलाब’, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि मुंबई में चारों तरफ सड़कों पर जल सैलाब ही नजर आ रहा है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. परेशानियों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064