Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ब्लू व्हेल का ‘खूनी खेल’ जारी, एक और युवक ने साबरमती नदी में कूदकर दी जान

ब्लू व्हेल का ‘खूनी खेल’ जारी, एक और युवक ने साबरमती नदी में कूदकर दी जान

ब्लू व्हेल का खूनी खेल अभी भी जारी है. नए मामले में गुजरात के एक युवक ने इस खूनी खेल के चैलेंज को पूरा करने के लिए साबरमती आश्रम नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली है

Blue Whale, Gujarat youngster commits suicide, Blue Whale Challenge, Sabarmati river, Gujarat Police, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 04:39:28 IST
अहमदाबाद: ब्लू व्हेल का खूनी खेल अभी भी जारी  है. नए मामले में गुजरात के एक युवक ने इस खूनी खेल के चैलेंज को पूरा करने के लिए साबरमती आश्रम नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को युवक ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करने के तुरंद बाद युवक ने पुल से साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या की है. 
 
युवक की पहचान अशोक मौलूना के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस इस घटनाक्रम के तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने ब्लू व्हेल गेम के चैलेंज को पूरा करने के लिए ऐसा किया है. आत्महत्या कर चुके 17 साल के युवक के हाथ में ब्लू व्हेल का चिन्ह का घाव भी देखा गया है. 
 
 
बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज खेलने वाले प्रतिभागियों को 50 दिन की अवधि के भीतर कई टास्क पूरा करने को दिए जाते हैं. इसके अंतिम फेज में खतरनाक टास्क के मिलते हैं जिसमें युवक आत्महत्या भी कर लेते हैं. हालांकि कई घटनाएं सामने आने के बाद स्कूलों में टीचर और पैरेंट्स को बच्चों को जागरुक करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
 
 
इससे पहले पिछले महीने तमिलनाडु के मदुराई में भी एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. छात्र का शव घर में फांसी के फंदे से लटका पाया गया था. छात्र के हाथ पर ब्लू व्हेल का निशान भी देखने को मिला था. इससे पहले दिल्ली में भी इस खूनी गेम ने अशोक विहार इलाके में एक 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. 

Tags