Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • म्यांमार में बोले PM मोदी, हमारे लिए दल से बड़ा देश है इसलिए GST, नोटबंदी जैसे फैसले लिए

म्यांमार में बोले PM मोदी, हमारे लिए दल से बड़ा देश है इसलिए GST, नोटबंदी जैसे फैसले लिए

म्यांमार के यांगून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हुए सबसे त्योहारों की बधाई दी. पीएम ने कहा कि मैं अपने सामने एक मिनी इंडिया के दर्शन कर रहा हूं. भारत और म्यांमार की सीमाएं ही नहीं भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. म्यमांर की पवित्र धरती ने भगवान बुद्ध को सहेजा है.

PM Modi, Narendra Modi, PM Modi Address Indian Community, Indian Community, Sushma Swaraj, Aung SanSuu Kyi, PM Modi in Myanmar, Nay Pyi Taw, Rohingya Muslims, Modi in Myanmar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 14:43:15 IST

 

यांगून: म्यांमार के यांगून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हुए सबसे त्योहारों की बधाई दी. पीएम ने कहा कि मैं अपने सामने एक मिनी इंडिया के दर्शन कर रहा हूं. भारत और म्यांमार की सीमाएं ही नहीं भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. म्यमांर की पवित्र धरती ने भगवान बुद्ध को सहेजा है. पीएम ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास म्यांमार को नमन किए बिना पूरा नहीं हो सकता. इस धरती से सुभाष चंद्र बोस ने गरजकर कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जब नेताजी ने यहां से आजाद हिंद फौज का ऐलान किया तो भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की जड़ें हिल गईं थीं. जब विदेशी ताकतों से भारत को स्वतंत्र कराने के लिए देश के वीरों को अपना घर छोड़ना पड़ता था तो म्यांमार उनका दूसरा घर बन जाता था.
 
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे म्यांमार ने वैसे ही श्रीलंका में तमिल भाइयों ने इतना प्यार दिया जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता. आप सब राष्ट्रदूत हैं, आपने भारतीय संस्कार संजो कर रखे हैं. गतवर्ष हमने प्रवासी यूथ के लिए ‘भारत को जानो’ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, इसमें लगभग 100 वर्षों के प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी और देश के विदेश मंत्री दूसरे देश में फंसे अपने लोगों के दुख-दर्द को लेकर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जितना परेशान हो. अगर आज भारत को दुनियाभर में सम्मान की नजर से देखा जा रहा है तो उसका कारण आप हैं. पीएम ने कहा कि हम भारत को रीफॉर्म नहीं, ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प किया है कि गरीबी, आतंकवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार मुक्त ग्रीन इंडिया बनाकर रहेंगे. पूरी दुनिया में रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट में जितना निवेश किया जा रहा है, पहले कभी नहीं किया गया. पोर्ट्स को विकसित करने के लिए सागरमाला परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. हम देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने से जरा भी घबराते नहीं हैं, क्योंकि हमारे लिए दल से बड़ा देश है.
 
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, या जीएसटी, या नोटबंदी हो हमने हर फैसला बिना डर और संकोच के लिया है. नोटबंदी के बाद ऐसे लोगों के बारे में पता चला है जिनके अकाउंट में करोड़ों रुपये जमा हैं लेकिन उन्होंने कभी इनकम टैक्स नहीं भरा. जितने व्यापारी टैक्स सिस्टम से 6 साल में नहीं जुड़े थे वह 2 महीने में जुड़े. वहीं व्यापार को आसान करने के लिए नियम सरल किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा में हम न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि सभी के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हैं. वसुधैव कुटुम्बकम पर हमें गर्व है, यह हमारी रगों में है. भारत उत्तर पूर्व राज्यों को साउथ ईस्ट एशिया का गेटवे में मानता है, जिसका रास्ता म्यांमार में खुलता है. भारत का लोकतांत्रिक अनुभव हम म्यांमार के साथ साझा कर रहे हैं.पीएम ने कहा कि हमने म्यांमार के 40 मछुआरों को रिहा करने का फैसला किया है. ‘सबका साथ, सबका विकास’, जिस मंत्र पर हमारी सरकार चल रही है वह एक देश तक सीमित नहीं हैं. 
 
 

ये भी पढ़ें: म्यांमार में बोले पीएम मोदी- ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने ही घर में हूं

Tags