Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने में नहीं हिचकेंगे: लेफ्टिनेंट जनरल

पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने में नहीं हिचकेंगे: लेफ्टिनेंट जनरल

पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है. ये बात हम नहीं, सेना के एक टॉप ऑफिसर ने कही है. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने सीधी चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो LoC पार कर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने में हम हिचकेंगे नहीं.

Lt General Devraj Anbu, Indian Army, Surgical strikes, LoC, Infiltration, LoC, Northern Command Head, GOC, Pakistan, Kashmir, China, Doklam, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 14:57:26 IST
जम्मू: पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है. ये बात हम नहीं, सेना के एक टॉप ऑफिसर ने कही है. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने सीधी चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो LoC पार कर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने में हम हिचकेंगे नहीं. नॉर्दर्न कमांड के जीओसी लेफ्टि. जनरल देवराज अंबू ने कहा कि हम जब चाहेंगे, तब LoC पार करेंगे और उन पर स्ट्राइक कर देंगे. हम उन्हें ये बताना चाहते हैं कि ऐसा हम कर चुके हैं. हम घुसपैठ रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं या ऐसी कोई कार्रवाई, जिससे घुसपैठ की जा सके. हमारी तैयारी को कोई हल्के में नहीं ले सकता और घुसपैठ करने की कोशिश नहीं कर सकता. देवराज अंबू ने आगे कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर हालात कंट्रोल में हैं. कोई भी किसी भी तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश नहीं कर सकता. हाल के दिनों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और इस साल की बात करें तो 144 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल घुसपैठ ज़रूर बढ़ी है लेकिन सेना ने आतंकियों को कामयाब नहीं होने दिया.
 
वहीं उन्होंने पिछले दिनों चीन द्वारा लेह में हुई घुसपैठ पर कहा कि वहां अभी हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने बताया कि ईस्ट लद्दाख में एक हॉटलाइन है और इस मामले को कई राउंड की बैठकों के बाद सुलाझा लिया गया है. जीओसी लेफ्टि. ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि लद्दाख में डोकलाम जैसी स्थिती दोबारा पैदा नहीं होगी. वहीं उन्होंने कश्मीर में सेना के जवानों को सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए. अंबू को लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुडा की जगह पर उत्तरी कमान का चीफ बनाया गया है. हुडा पिछले साल 30 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं. देवराज अंबू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक सेना आतंकियों को बढ़ावा देना बंद करे. सीमा पर शांति रहेगी तभी देश विकास की राह में आगे बढ़ेगा. पाकिस्तान समझे कि उसे आतंकवादियों का साथ चाहिए या फिर सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक.
 
 

Tags