Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक दिन में तीन रेल हादसों पर लालू का तंज, कहा- संतुलित आहार देने से भैंस ज्यादा दूध देगी

एक दिन में तीन रेल हादसों पर लालू का तंज, कहा- संतुलित आहार देने से भैंस ज्यादा दूध देगी

कल यानी 7 सितंबर 2017 को एक ही दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई, इसी मुद्दे पर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है.

Lalu prasad yadav,  Ranchi Rajdhani express, Ranchi Rajdhani express derail, Indian Railway, Bihar politics,Patna politics, RJD supremo, Comments on rail accident,Twitter,Rail Accident, Train Accident,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 05:40:55 IST
पटना : कल यानी 7 सितंबर 2017 को एक ही दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई, इसी मुद्दे पर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है.  देखा जाए तो पिछले एक महीने में ये पांचवां रेल हादसा है.
 
लालू यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर तंज कसते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- एक दिन में तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई इसलिए कहता हूँ,’खूँटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी’.
 
 
बता दें कि कुछ समय पूर्व सुरेश प्रभु ने रेल हादसों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इस के बाद कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को नया रेल मंत्री बनाया गया. कल गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और फिर शाम को मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
 
खंडाला मध्य रेखा के डीएन लाइन ब्रेक डाउन के बाद लंबी दूरी की ट्रैन के लिए लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया और 3 ट्रैन का रूट बदला गया है.

Tags