Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जर्मनी: फ्रैंकफर्ड एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर आंसू गैस से हमला, 6 घायल

जर्मनी: फ्रैंकफर्ड एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर आंसू गैस से हमला, 6 घायल

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर आंसू गैस से हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर आसू गैस से हमला हुआ है. घटना में अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

Frankfurt airport, Frankfurt, Tear gas attack, Germany, Germany Frankfurt airport,  North Texas, World News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 12:53:46 IST
फ्रैंकफर्ट: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर आंसू गैस से हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर आसू गैस से हमला हुआ है. घटना में अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है.
 
कई लोगों को साँस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन हो रही थी. एयरपोर्ट पुलिस इस पूरी घटना क्रम की जांच में जुट गई हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने कहा है कि यह गैस किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा स्प्रे किया गया है. लेकिन यह भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
 
 
अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी
जर्मनी की घटना से पहले अमेरिका के टेक्सास में एक घर में गोलीबारी में सदिग्ध समेत कम से कम आठ लोग मारे गए. त्तरी टेक्सास पुलिस के अनुसार ये घटना रविवार की रात को घटी. गोलीबारी रात करीब 8 बजे हुई. प्लानो पुलिस के प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो अधिकारी का संदिग्ध शूटर का सामना हुआ.

Tags