Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CJI ने सभी HC को लिखा पत्र, हर शनिवार को विशेष बेंच के गठन का किया आग्रह

CJI ने सभी HC को लिखा पत्र, हर शनिवार को विशेष बेंच के गठन का किया आग्रह

हाई कोर्ट में लंबित आपराधिक मामलों का निपटारा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने देश भर के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर आग्रह किया है कि वह शनिवार को विशेष बेंच का गठन करें ताकि आपराधिक केसों में दाखिल अपील पर सुनवाई हो सके.

CJI, Deepak Mishra, High Courts, Chief Justices of HC, Special benches, Saturday, criminal and jail appeals, legal aid, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 17:47:24 IST
नई दिल्ली. हाई कोर्ट में लंबित आपराधिक मामलों का निपटारा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने देश भर के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर आग्रह किया है कि वह शनिवार को विशेष बेंच का गठन करें ताकि आपराधिक केसों में दाखिल अपील पर सुनवाई हो सके.
 
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने लेटर में केसों के लंबित होने का जिक्र किया है और कहा है कि आपको इस बात की जानकारी होगी कि अलग-अलग हाई कोर्ट में बड़ी संख्या में अपील लंबित हैं. लेकिन इसके निपटारे में देरी के कारण सवाल उठ रहे हैं.
 
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने लेटर में कहा है कि पहले कई सुझाव आए हैं कि लंबित मामलों को कम करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए या फिर स्पेशल कोर्ट का गठन हो या फिर छुट्टियों में काम हो. 
 
 
ऐसे मामले जिसमें सरकारी खर्च पर लीगल सहायता दी जा रही हो, उनकी ओर से दाखिल अपील की पहचान की जाए और उन मामलों का जल्दी निपटारा किया जाना चाहिए. ऐसे में इस बात की संभावनाओं की तलाश की जा सकती है कि शनिवार को स्पेशल बेंच का गठन हो. इसके लिए मामले से संबंधित वकीलों की सहमति ली जा सकती है.

Tags