Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोहतक जेल में बंद ‘रेपिस्ट बेटे’ से मिलने पहुंची राम रहीम की मां, आधे घंटे तक की मुलाकात

रोहतक जेल में बंद ‘रेपिस्ट बेटे’ से मिलने पहुंची राम रहीम की मां, आधे घंटे तक की मुलाकात

रोहतक: रेप केस में 20 साल की सजा मिलने के करीब 17 दिन बाद गुरुवार को राम रहीम से मिलने उसकी मां नसीब कौर जेल पहुंचीं. नसीब कौर राजस्थान नंबर की गाड़ी में ड्राइवर इकबाद के साथ करीब तीन बजे दोपहर को अकेले राम रहीम से मिलने सुनारिया जेल पहुंचीं. उनके हाथ में कुछ सामान […]

Ram Rahim, Ram Rahim Jail, Ram Rahim Mother, Dera chief, Honeypreet,  Jasmit, Naseeb Kaur
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 15:22:15 IST
रोहतक: रेप केस में 20 साल की सजा मिलने के करीब 17 दिन बाद गुरुवार को राम रहीम से मिलने उसकी मां नसीब कौर जेल पहुंचीं. नसीब कौर राजस्थान नंबर की गाड़ी में ड्राइवर इकबाद के साथ करीब तीन बजे दोपहर को अकेले राम रहीम से मिलने सुनारिया जेल पहुंचीं. उनके हाथ में कुछ सामान भी था. मुमकिन है उसमें राम रहीम के कुछ कपड़े और खाने का सामान हो. जेल में प्रवेश करने से पहले पुलिस कर्मियों ने उनकी और उनके साथ लाए सामानों की पूरी जांच की. नसीब कौर राम रहीम के साथ करीब आधे घंटे तक रहीं.
 
गौरतलब है कि राम रहीम ने जेल प्रशासन को दस लोगों का नाम दिया था जिसमें बेटे जसमीत गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत का नाम भी शामिल है. हनीप्रीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब है.  
 
शब्द क्रमांक के अनुसार राम रहीम का परिवार या तो सोमवार को या फिर गुरुवार को मुलाकात कर सकता है. जेल नियमों के अनुसार राम रहीम हफ्ते में सिर्फ एक बार अपने करीबियों से मुलाकात कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक जेल के शुरूआती दिनों में उसने खुद को वीआईपी की तरह ट्रीट किया लेकिन अब वो जेल में आम कैदियों की तरह ही व्यवहार करता है. 
 

Tags