Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की ‘बेवफाई हिट’, सोशल मीडिया पर बलात्कारी राम रहीम का दर्द-ए-डिस्को !

हनीप्रीत की ‘बेवफाई हिट’, सोशल मीडिया पर बलात्कारी राम रहीम का दर्द-ए-डिस्को !

म रहीम जेल के अंदर है और हनीप्रीत फरार. बलात्कारी बाबा हनीप्रीत से मिलने के लिए बेकरार है और पुलिस हनीप्रीत की तलाश में खाक छान रही है. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर कई गाने वायरल हो रहे हैं. जो राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर बनाए गए हैं.

Ram Rahim, special show, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, secret information, , India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 16:36:36 IST
नई दिल्ली: राम रहीम जेल के अंदर है और हनीप्रीत फरार. बलात्कारी बाबा हनीप्रीत से मिलने के लिए बेकरार है और पुलिस हनीप्रीत की तलाश में खाक छान रही है. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर कई गाने वायरल हो रहे हैं. जो राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर बनाए गए हैं.  
 
किसी में हनीप्रीत की बेवफाई को सुर दिया है, तो किसी में राम रहीम के दर्द को उसके वीडियो और गाने के जरिए बांधा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल गाने में राम रहीम की फिल्मों के सीन उठाए गए हैं. और उन्हें गाने के साथ मैच कराया गया है. जेल की सलाखों के पीछे राम रहीम किस तरह हनीप्रीत की रट लगाए है. उसे लेकर बनाया गया ये गाना भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 
 
 
इस गाने में राम रहीम और हनीप्रीत के रहस्यमयी रिश्तों को चुटीले अंदाज के साथ पिरोया गया है. राम रहीम आंसू बहा रहा है और हनीप्रीत भागी-भागी फिर रही है.  ऐसे में किसका प्यार झूठा है और किसका सच्चा उसे एक फिल्मी गाने में राम रहीम और हनीप्रीत की तस्वीरों के साथ बताया गया है. राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते का सच क्या है वो पूरी दुनिया जान चुकी है और वही इस गाने में बताया गया है. 
 
 
राम रहीम दावा करता है कि उसके 6 करोड़ अनुयायी हैं. लेकिन असलियत क्या है उसे भी गाने के जरिए बोल दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक और वीडियो में जब राम रहीम को दोषी ठहराया गया तब आसाराम कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उसे भी राम रहीम और आसाराम के कुछ वीडियोज को जोड़कर गाने में पिरोया गया. 

Tags