Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रोहित शेट्टी के शो को पछाड़ते हुए TRP की रेस में बिग बी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बना नंबर 1

रोहित शेट्टी के शो को पछाड़ते हुए TRP की रेस में बिग बी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बना नंबर 1

मुंबई: केबीसी यानी 'कौन बनेगा करोड़पति' का 9वां सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग अंदाज में दिख रहा है. BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल) ने हॉल ही में साल के 30 वें हफ्ते की टीआरपी में इस शो को नंबर वन पर रखा है. पिछले काफी समय से लगातार टीआरपी रेटिंग्‍स में पहले स्‍थान पर चल रहे 'खतरों के खिलाड़ी 8' अब पहले पायदान से हट गया है.

Kaun banega crorepati, Amitabh bachchan, Rohit shetty, Khatron ke khiladi, TRP of TV shows, TRP of Indian TV shows, Top Tv shows in India, Entertainment news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 16:52:53 IST
मुंबई: केबीसी यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 9वां सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग अंदाज में दिख रहा है. BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल) ने हॉल ही में साल के 30 वें हफ्ते की टीआरपी में इस शो को नंबर वन पर रखा है. पिछले काफी समय से लगातार टीआरपी रेटिंग्‍स में पहले स्‍थान पर चल रहे ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ अब पहले पायदान से हट गया है. 
 
आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्‍चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने इस हफ्ते सबको टीआरपी की रेस में पछाड़ दिया है. इस हफ्ते की टीआरपी के मुताबिक कोई भी टीवी शो बिग बी के आगे टिक नहीं पाया है. लेकिन ‘सारेगामापा ‘लिटिल चैंप्‍स’ को इस हफ्ते भी एक बार फिर टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल हुई है. जी टीवी का पसंदीदा और हिट सीरीयल ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्‍स’ को 6011 इंप्रेशन मिले जिसके बाद वो पांचवें पायदान पर आ पहुंचा हैं. इस शो में जावेद अली, नेहा कक्‍कड़ और हिमेश रेशमिया जज हैं और छोटे-छोटे बच्चे यहा अपनी गाने की प्रतिभा का प्रदर्शन करने आते है. 
 
वहीं सब टीवी की मशहूर और काफी संय से चल रहे सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ तो फिर एक बार 6129 इंप्रेशन के साथ टीआरपी की रेटिंग्‍स में चौथे स्थान पर हैं. यह पिछले कई सालों से ही दर्शकों का सबसे फेवरेट बना हुआ है. जी टीवी का मशहूर सीरीयल ‘कुमकुम भाग्‍य’ जिसमें अभि और प्रज्ञा की जोड़ी दर्शकों को खुब पसंद आती है वो टीआरपी के मामले में अपनी बढ़त बनाए हुए है. यह शो 6399 इंप्रेशन के साथ टीआरपी रेटिंग्‍स में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ जो की कलर्स टीवी का शो है उसे इस हफ्ते 6700 इंप्रेशन मिले है. इससे पहले सीरीयल पहले पायदान पर हुआ करता था लेकिन उसे खोकर अब यह दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. हाल फिलहाल में शुरू हुए अमिताभ बच्‍चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने 6798 इंप्रेशन लेकर टीआरपी रेटिंग्‍स की दुनिया में एक धमाकेदार इंट्री की है. ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ को पछाड़ कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अब पहले पायदान पर आ पहुंचा है.
 

 

Tags