Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC 9 अनलॉक कर लो: कौन बनेगा करोड़पति में JIO जैकपॉट जीते तो 7 करोड़ देंगे अमिताभ

KBC 9 अनलॉक कर लो: कौन बनेगा करोड़पति में JIO जैकपॉट जीते तो 7 करोड़ देंगे अमिताभ

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज मुंबई में 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9' लॉन्च किया. इस खास मौके पर शो से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केबीसी का ये 9वां सीजन पिछले सभी सीजन से थोड़ा अलग अंदाज में दिखेगा. इस सीजन में बढ़ते सवालों के साथ अमाउंट भी तिगुना हो जाएगा.

Amitabh Bachchan, KBC, KBC Season 9, Kaun Banega Crorepati, Kaun Banega Crorepati Season 9, KBC 2017, Jio Jackpot, Amitabh Bachchan launched KBC Season 9, KBC news, Mumbai, Sony Entertainment Television, Bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 12:24:18 IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज मुंबई में ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9’ लॉन्च किया. इस खास मौके पर शो से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केबीसी का ये 9वां सीजन पिछले सभी सीजन से थोड़ा अलग अंदाज में दिखेगा. इस सीजन में बढ़ते सवालों के साथ अमाउंट भी तिगुना हो जाएगा. 

शो के फॉर्मेट के बारे में खुलासा किया गया कि इस बार का सीजन 6 सप्ताह तक चलेगा. जिसमें 30 एपिसोड दिखाए जाएंगे. इस सीजन का जैकपॉट 7 करोड़ का है यानी कि विजेता 7 करोड़ रूपये तक जीत सकते हैं. इसे रिलायंस जियो ने स्पॉन्सर किया है. जिसे  जियो जैकपॉट का नाम दिया है. अगर आप 15 सवाल के सही जवाब देते हैं तब आप 1 करोड़ को जीत पाएंगे.

Inkhabar

बता दें कि केबीसी शो पहली बार साल 2000 में ब्रॉडकास्ट हुआ था. अमिताभ शुरू से ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन किसी वजह से तीसरा सीजन होस्ट नहीं कर पाए थे. तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
 
 
Inkhabar
 
हालांकि, शो कुछ ज्यादा ही लंबे गैप के बाद आ रहा है, लेकिन ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस बार भी शो नए रूप-रंग के साथ पेश किया जाएगा.
 
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन की ‘केबीसी’ कब से शुरू हो रही है इसकी कोई अधिकारीक घोषणी नहीं कि गई लेकिन इस बात संभावना जताई जा रही है कि ये 28 अगस्त को पहली बार टेलीकास्ट किया जाएगा.
 
KBC से जुड़ी कुछ खास बातें:
2000-01- केबीसी के पहले सीजन के विनर रहे हर्षवर्धन ने 1 करोड़ जीते थे वहीं दूसरी तरफ रवि मोहन सैनी 2001 में केबीसी के जूनियर विजेता रहे जिन्होंने 1 करोड़ इनामी राशि जीती.
 
2005-06- केबीसी के दूसरे सीजन के विनर रहे ब्रिजेश द्विवेदी ने 1 करोड़ इनामी राशि जीती.
 
2010- केबीसी के तीसरे सीजन के विनर रही राहत तस्लीम ने 1 करोड़ की इनामी राशि जीती.
 
2010 में ही केबीसी का चौथा सीजन लॉन्च किया गया लेकिन इस सीजन की खास बात यह रही कि इसे स्टार प्लस से सोनी टीवी पर ट्रांसफर किया गया. इस सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर 2010 को की गई.
 
2011- केबीसी के 5 वें सीजन के विनर रहे सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते.
 
2012- केबीसी के 6 वें सीजन के विनर रही सनमित कौर ने 5 करोड़ और मनोज कुमार रैना ने 1 करोड़ इनामी राशि अपने नाम की.
 
2013- केबीसी के 7 वें सीजन के विनर रहे मोहम्मद रंगरेज और फिरोज फातिमा ने 1 करोड़ रुपये जीते.
 
2014- केबीसी के 8 वें सीजन के विनर रहे अचीन निरुला और सार्थक निरुला ने 7 करोड़ की इनामी राशि जीती.
 

 

Tags