Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इलाहाबाद: गोलीबारी में महाकवि निराला के प्रपौत्र अखिलेश त्रिपाठी का निधन

इलाहाबाद: गोलीबारी में महाकवि निराला के प्रपौत्र अखिलेश त्रिपाठी का निधन

इलाहाबाद के दारागंज इलाके में बुधवार को दशाश्वमेघ घाट पर दिनदहाड़े बमबारी और गोलीबारी की घटना में महाकवि सूर्यकांत सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के प्रपौत्र अखिलेश त्रिपाठी निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश त्रिपाठी की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

Poet Suryakant Tripathi Nirala, Grandson Akhilesh Tripathi, Dies in Bomb Attack, firing, Allahabad, Uttar Pradesh news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 15:25:05 IST
इलाहाबाद. इलाहाबाद के दारागंज इलाके में बुधवार को दशाश्वमेघ घाट पर दिनदहाड़े बमबारी और गोलीबारी की घटना में महाकवि सूर्यकांत सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के प्रपौत्र अखिलेश त्रिपाठी निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश त्रिपाठी की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. 
 
बताया जा रहा है कि दारागंज में बमबारी और गोलीबारी की घटना आपसी रंजिश की वजह से हुई है. बुधवार को दबंग गगन निषाद पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने बम से हमला करते हुए गोलीबारी की थी. इसी हमले में गगन निषाद के साथ सब्जी लेने पहुंचे अखिलेश त्रिपाठी और अन्य दो महिलाएं घायल हो गईं थीं. 
 
इस घटना के बाद अखिलेश त्रिपाठी सहित सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसआरएन अस्पताल में इलाज के बाद दोनों महिलाओं को डिस्चार्ज कर दिया गया, मगर गगन और अखिलेश का इलाज जारी रहा. लेकिन गुरुवार को अखिलेश त्रिपाठी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
 
 
दारागंज के सीओ एक त्यागी ने कहा कि जिन बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया है वे सभी हेलमेट पहने हुए थे. अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
आगे सीओ ने कहा कि साल 2007 में गगन निषाद के पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी. जिस मामले में पिन्टू निषाद आरोपी है और जेल में बंद है. गगन निषाद ने इस हमले के लिए पिंटू निषाद की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. 

Tags