Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग केस: शब्बीर शाह के खिलाफ ED ने फाइल की 700 पेज की चार्जशीज, हुए कई खुलासे

टेरर फंडिंग केस: शब्बीर शाह के खिलाफ ED ने फाइल की 700 पेज की चार्जशीज, हुए कई खुलासे

कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में 700 पेज का चार्जशीट दाखिल किया

Shabir Shah, ED, charge sheet,
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 17:20:32 IST
नई दिल्ली: कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में 700 पेज का चार्जशीट दाखिल किया. कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 27 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया है. ईडी ने चार्जशीट में 19 लोगों को गवाह बनाया है.
 
बता दें कि ईडी ने 2005 के मनी लॉन्ड्रिंग केस में टेरर फंडिंग और पाकिस्तान के हवाला डीलर से संपर्क को लेकर शब्बीर शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एडिशनल सेशन जज सिद्धार्थ शर्मा के समक्ष पेश हुई चार्जशीट में कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी का भी नाम है. 
 
 
शाह और वानी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. शाह को 25 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था. जबकि वानी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 अगस्त में 63 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोपपत्र में हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. 
 
चार्जशीट के अनुसार वानी पाकिस्तानी हवाला कारोबारी शफी शैयार से हवाला के पैसे प्राप्त करता रहा है और उसे शाह को भेजता रहा है. उसका कहना है कि यह बात खुद वानी ने कबूल की है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक शब्बीर शाह पूछताछ में बताया है कि उसकी हाफिज सईद से फोन पर आखिरी बार बातचीत ईसी साल जनवरी में हुई थी. 
 
 
NIA ने 24 जुलाई को टेरर फंडिंग केस में कश्मीर के 7 अलगाववादी नेताओं को अरेस्ट किया था। इनमें बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह (अल्ताफ फंटूश), अयाज अकबर, टी. सैफुल्लाह, मेराज कलवल और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं. न अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें कश्मीर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसे विध्वंसक गतिविधियों के लिए हाफिज सईद से पैसा मिलता है. 

Tags