Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • INDvAUS: आखिरी दो ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर- IN, जडेजा- OUT

INDvAUS: आखिरी दो ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर- IN, जडेजा- OUT

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के आखिरी दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना गया है. बता दें कि सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका […]

Axar patel, Ravindra jadeja, ODI, INDvAUS
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 05:05:41 IST
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के आखिरी दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना गया है. बता दें कि सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है. सीरीज के आखिरी दो मैच 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं. 
 
अक्षर पटेल को पहले चयनकर्ताओं ने पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए चुना था, लेकिन चेन्नई में सीरिज की शुरुआत से पहले ही पटेल के टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी. चौथा वनडे बंगलुरू में 28 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि अंतिम एकदिवसीय मैच एक अक्तूबर को नागपुर में खेला जाएगा. 
 
 
चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने का फैसला किया था. इन दोनों की जगह टीम में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया था. पहले तीन वनडे मैचों में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी प्रभावित किया है.
 
भारतीय टीम इस प्रकार है- 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अंजिक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल.   
 
पहले स्थान पर टीम इंडिया
भारत के नंबर एक पोजीशन पर पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका के 119 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम 114 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड 113 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड 111 अंक के साथ पांचवीं पोजीशन पर है. इस सीजन में भारतीय टीम के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक टीम बनने के मौका है.

Tags