Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नापाक हरकत करने के फिराक में थी पाकिस्तानी BAT टीम, सेना ने खदेड़ा

नापाक हरकत करने के फिराक में थी पाकिस्तानी BAT टीम, सेना ने खदेड़ा

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी की बैट सेना की घुसुपैठ की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. पाकिस्तानी बैट के हथियारों से लैस 7-8 आतंकी करीब 1 बजे उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, मगर भारतीय सेना ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.

Pakistani BAT, Indian Army, J&K
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 11:35:28 IST
जम्मू. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी की बैट सेना की घुसुपैठ की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. पाकिस्तानी बैट टीम हथियारों से लैस 7-8 आतंकियों को करीब 1 बजे उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसाने की कोशिश कर रही थी, मगर भारतीय सेना ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. 
 
भारतीय सेना ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी बैट के सभी आतंकियों को को खदेड़ दिया. सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद से ही एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की जा रही है. वहीं भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. 
 
खबरों की मानें तो इस घटना में अभी तक किसी ओर से हताहत की खबर नहीं आई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि सेना की कार्रवाई जारी है.
बता दें कि बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर और सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह पाकिस्तीनी बैट टीम के हमले में शहीद हो गए थे. इसी बैट टीम ने साल 2013 में शहीद हेमराज का सिर काट दिय था.
 
 
क्या है BAT टीम ?
बैट को इतनी क्रूर ट्रेनिंग दी जाती है कि वो मानवता की किसी भी हद को पार कर सकती है. बताया जाता है कि इन्हें ट्रेनिंग के दौरान मुर्गे की गर्दन दांत से काटनी होती है और खून पीना होता है. बैट में ज्यादातर आतंकवादी होते हैं ताकि वो पकड़े भी जाएं तो पाकिस्तान उसे अपना मानने से इनकार कर सके.
 
बैट भारत के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन में सैटेलाइट फोन, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम, शोर्टगन और स्पोर्ट जीपीएस का इस्तेमाल करती है. हथियार में ये ज्यादातर ए के-47 अपने पास रखते हैं. इसी तरह की ट्रेनिंग अमेरिका में सील कमांडो को दी जाती है जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक कमांडो माना जाता है. इन्हें एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है.

Tags