Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

गुरुवार के दिन साईं बाबा के साथ-साथ विष्णु भगवान की भी पूजा की जाती है, बड़े-बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें हमें इस दिन कभी भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

thursday, bhagwan vishnu, financial problem, nail cutting, washing hair
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 02:15:29 IST
नई दिल्ली : गुरुवार के दिन साईं बाबा के साथ-साथ विष्णु भगवान की भी पूजा की जाती है,  बड़े-बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें हमें इस दिन कभी भूलकर भी नहीं करने चाहिए,अगर आप भी उन कामों के बारे में जानना चाहते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. 
 
आज आप लोग हमारी खबर के माध्यम से जानें कि ऐसे वो कौन से काम हैं जिन्हें करने से हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन नीचे बताए गए कामों को करने से आपको जीवन में आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. आप भी अगर सुखद पारिवारिक जीवन, श‌िक्षा, ज्ञान और धन इनकी कृपा से ही प्राप्त होता है .
 
 
क्या न करें
 
1) गुरुवार के दिन न भूलकर भी खाने में खिचड़ी का सेवन करें.
 
2) इस बात का हमेशा ही ध्यान रखें कि अंजाने में भी आप कभी पिता,गुरू और साधु-संत का अपमान न करें.
 
3)  इस दिन भूलकर भी नाखून को न कांटने चाहिए.
 
4) महिलाओं को आज के दिन बाल नहीं धोने चाहिए, ऐसा करने से माना गया है कि संपत्ति और साथ ही संपन्नता सुख में कमी आती है.
 
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विष्णु गायत्री मंत्र को रामबाण माना गया है, इस मंत्र के जाप से हमारी सारी बाधाएं, दुःख और कष्ट दूर हो जाते हैं.
 
 

Tags