Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामदास आठवले बोले- सेना में भर्ती हों दलित नौजवान, रम के साथ बढ़िया खाना मिलता है

रामदास आठवले बोले- सेना में भर्ती हों दलित नौजवान, रम के साथ बढ़िया खाना मिलता है

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने एक कार्यक्रम में युवाओं को अजीबो गरीब सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार रहकर हतभट्टी (देसी) शराब पीने से अच्छा है कि दलित युवा आर्मी में भर्ती हो जाएं.

Ramdas Athawale tells Dalits, Indian Army, Foreign Liquor
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 15:14:10 IST
पुणे: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने एक कार्यक्रम में युवाओं को अजीबो गरीब सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार रहकर हतभट्टी (देसी) शराब पीने से अच्छा है कि दलित युवा आर्मी में भर्ती हो जाएं. वहां आप लोगों को अच्छा खाने के साथ-साथ विदेशी शराब भी मिलेगी. अठावले की युवाओं की सलाह के बाद राजनीतिक गलियारे में उनकी आलोचना शुरू हो गई है.
 
मीडिया से बात करते हुए अठावले ने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर कोशिश करूंगा कि सुरक्षाबलों में दलितों को आरक्षण दिया जाए. दलित समाज का युवा हिम्मतवाला है इसलिए उनको आर्मी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए. अगर वे सुरक्षाबलों के साथ जुड़ जाएंगे तो देश के लिए योगदान दे सकते हैं. साथ ही ये लोग देसी शराब के बजाय रम पिएंगे तो उनकी तबियत भी अच्छी रहेगी.
 
 
बढ़ते तेल की कीमतों पर अठावले ने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है, तेल की कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी. वित्त मंत्री इस मसले को खुद देख रहे हैं. वो चाह रहे हैं कि तेल की कीमतों में जल्द से जल्द गिरावट आए. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार उन वादों को भी पूरा करने की भी कोशिश कर रही है जो चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिए थे. 
 
 
अठावले ने कहा कि नारायण राणे अगर बीजेपी में आते हैं तो यह पार्टी के लिए बहुत अच्छा है. अब अगर इस बाते से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नाराज हो जाते हैं तो बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने बुलेट ट्रेन का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे जनता को सफर करने में काफी आसानी होगी. अगर कोई इसका विरोध करता है तो वह कल को विमान सेवा का भी विरोध कर सकते हैं.

Tags